
मेरठ। मेरठ की सदर बाजार पुलिस कई दिनों से 'खरगोश' के पीछे लगी हुई थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। हर बार पुलिस के बिछाए जाल से फिसल जाता था। 'खरगोश' पकडऩे के लिए इस बार पुलिस ने रोडवेज बस में ऐसा जाल बिछाया कि आखिरकार वह हाथ आ ही गया।
सदर बाजार पुलिस ने रोडवेज बसों से लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को रंगे हाथों दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर लैपटॉप खरीदने वाले दुकानदार को भी पकड़ लिया। पुलिस ने 30 लैपटॉप बरामद किए हैं। साथ ही अन्य आरोपितों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। थाना पुलिस को काफी समय से रोडवेज बसों से लैपटॉप चोरी किए जाने की सूचना मिल रही थी। बुधवार को पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरोह के सरगना सलीम उर्फ खरगोश निवासी श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट को उस समय दबोचा जब वह रोडवेज बस से लैपटाप चोरी की वारदात को अंजाम देकर उतर रहा था। उसे दिल्ली-मेरठ की एसी बस से लैपटाप चुराते हुए दबोचा।
उसको थाना सदर बाजार ले जाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पीएल शर्मा रोड पर एक दुकानदार को चोरी किए हुए लैपटॉप बेचता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कावेरी कांप्लेक्स में पहली मंजिल पर माधवपुरम के सेक्टर तीन निवासी अमित की अमित इंफोटेक दुकान पर छापा मारा। यहां से पुलिस ने 30 लैपटॉप बरामद किए। अमित ने बताया कि इनमें से कुछ लैपटॉप उसने सलीम से खरीदे हैं और कुछ उसकी दुकान पर सही होने के लिए आए थे।
पुलिस की पूछताछ में सलीम उर्फ खरगोश ने बताया कि उसके गिरोह में करीब आधा दर्जन लोग संगठित होकर काम करते हैं। जिस किसी के पास लैपटॉप देखते हैं उसको घेरते हुए चार-पांच लोग बस में सवार हो जाते हैं और उसके आसपास बैठ जाते हैं। फिर मौका देखकर लैपटॉप चोरी कर उतर जाते हैं। मामला बिगडऩे पर संभालने के लिए तीन लोग बस के भीतर ही रहते हैं, जबकि दो लोग चोरी कर उतर जाते हैं।
Published on:
19 Sept 2019 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
