
Meerut News: मेरठ के मवाना कस्बे के खलील चौक पर एक मकान में पशुओं के अवैध कटान की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से भैंस का मांस एक क्विंटल तथा पशु काटने के उपकरण बरामद हुए हैं।
पुलिस छापेमारी के दौरान दो महिलाएं सिपाही पर चाकू से हमला कर फरार हो गई हैं। हालांकि महिलाओं के हमले में पुलिसकर्मी को किसी प्रकार की कोई चोंट नहीं आई। सहित चार लोग मौके से फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने सिपाही पर चाकू से हमला किया, जिसमें वह बाल-बाल बचा।
मवाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खलील चौक पर एक मकान में पशुओं का अवैध कटान चल रहा है। पुलिस टीम ने खलील चौक पर सोनू के मकान पर दबिश दी। पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन काफी समय तक दरवाजा नहीं खुला। सख्ती से कहने अंदर मौजूद लोगों ने पुलिस टीम को धमकी दी कि जिसे जान प्यारी न हो, वहीं अंदर आए। दरवाजा नहीं खोलने पर कांस्टेबल अमित कुमार व रुम्मन द्वारा शटर का ताला तोड़ा। दुकान के रास्ते कांस्टेबल अमित घर में घुसा।
घर में घुसते ही अंदर मौजूद महिलाओं ने कांस्टेबल अमित पर चाकू से वार किया। कांस्टेबल रुम्मन ने अमित को पीछे खींचकर बचा लिया। इसके बाद पूरी टीम घर के अंदर घुस गई। बल प्रयोग कर मौके से चार लोग शाकिर, जियाउलहक, जुनैद और गुलशन को गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके से दो महिलाएं फरार हो गईं। पुलिस को मौके से तीन धारदार छुरी, पशु काटने के औजार, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक क्विंटल मांस, खाल और मौके से पशु अवशेष बरामद हुए हैं। पुलिस ने मांस का नमूना जांच के लिए भेजा है। पशु चिकित्साधिकारी इंद्र सिंह ने अवशेष देखकर बताया कि पकड़ा गया मीट भैंस का है।
Published on:
02 Jun 2023 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
