12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: घर में हो रहा था अवैध कटान: पहुंची पुलिस टीम तो चाकू दिखाकर महिलाएं बोली, ‘जिसे मरना हो वो अंदर आए’

Meerut News: पशुओं का अवैध कटान की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। अवैध कटान कर रही महिलाएं सिपाही पर चाकू से हमला कर फरार हो गई। जबकि मौके से 1 क्विंटल भैंस का मीट सहित चार लोग गिरफ्तार हुए हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 02, 2023

police_jeep.jpg

Meerut News: मेरठ के मवाना कस्बे के खलील चौक पर एक मकान में पशुओं के अवैध कटान की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से भैंस का मांस एक क्विंटल तथा पशु काटने के उपकरण बरामद हुए हैं।

पुलिस छापेमारी के दौरान दो महिलाएं सिपाही पर चाकू से हमला कर फरार हो गई हैं। हालांकि महिलाओं के हमले में पुलिसकर्मी को किसी प्रकार की कोई चोंट नहीं आई। सहित चार लोग मौके से फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने सिपाही पर चाकू से हमला किया, जिसमें वह बाल-बाल बचा।

मवाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खलील चौक पर एक मकान में पशुओं का अवैध कटान चल रहा है। पुलिस टीम ने खलील चौक पर सोनू के मकान पर दबिश दी। पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन काफी समय तक दरवाजा नहीं खुला। सख्ती से कहने अंदर मौजूद लोगों ने पुलिस टीम को धमकी दी कि जिसे जान प्यारी न हो, वहीं अंदर आए। दरवाजा नहीं खोलने पर कांस्टेबल अमित कुमार व रुम्मन द्वारा शटर का ताला तोड़ा। दुकान के रास्ते कांस्टेबल अमित घर में घुसा।

घर में घुसते ही अंदर मौजूद महिलाओं ने कांस्टेबल अमित पर चाकू से वार किया। कांस्टेबल रुम्मन ने अमित को पीछे खींचकर बचा लिया। इसके बाद पूरी टीम घर के अंदर घुस गई। बल प्रयोग कर मौके से चार लोग शाकिर, जियाउलहक, जुनैद और गुलशन को गिरफ्तार कर लिया गया।


यह भी पढ़ें: love jihad: अमित बनकर आमिर सात साल तक करता रहा तलाकशुदा युवती से दुष्कर्म

मौके से दो महिलाएं फरार हो गईं। पुलिस को मौके से तीन धारदार छुरी, पशु काटने के औजार, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक क्विंटल मांस, खाल और मौके से पशु अवशेष बरामद हुए हैं। पुलिस ने मांस का नमूना जांच के लिए भेजा है। पशु चिकित्साधिकारी इंद्र सिंह ने अवशेष देखकर बताया कि पकड़ा गया मीट भैंस का है।