मेरठ। नशे का शौक काफी खतरनाक होता है। जो इंसान से कुछ भी करा सकता है। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए दो युवक ऐसा काम करते थे जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। पुलिस को इन लोगों की काफी समय से तलाश थी, लेकिन ये पुलिस की गिरफ्त से बचकर निकल जाते थे। मेरठ के कई थानों में इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज थे। सीओ अखिलेश भदौरिया ने बताया कि ये लोग अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए ही ऐसा काम करते थे। सीओ अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना गंगानगर अंतर्गत सीएनजी पंप के पास बंद दुकानों व मकानों में चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एएसपी कुलदीप सिंह गुनावत एवं थाना प्रभारी गंगानगर व पुलिसकर्मियों ने चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार किए। उनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर ,दो कारतूस 315 बोर व अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी सदर के अनुसार अभियुक्त नशेड़ी किस्म के अपराधी हैं और इनके बारे में जांच कराई जा रही है। पकड़े गए लोगों में एक का नाम शिब्बू है जिस पर सात मुकदमे पहले से दर्ज हैं। दूसरे अभियुक्त का नाम विशाल है। इस पर भी कई मुकदमें दर्ज हैं। सीओ सदर देहात अखिलेश भदौरिया का कहना है कि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App