
मेरठ। चोरों के पास से क्या-क्या मिल सकता है, आप यकीन भी नहीं कर सकते। चोरों की असलियत जब सबके सामने खुली तो सब हैरत में पड़ गए। थाना सदर बाजार पुलिस ने दो वाहन चोरों कोे पकड़ा है, इनके पास से जो मिला, उससे पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गर्इ। इनकी निशानदेही पर आधा दर्जन से ज्यादा लक्जरी गाड़ियां बरामद हुर्इ हैं। इनमें एक कार एेसी है, जिसने सबको चौंका दिया। पुलिस इनसे आैर पूछताछ कर रही है।
एेसी इनोवा चोरों के पास
जिस वाहन चोर गिरोह को थाना सदर बाज़ार पुलिस ने पकड़ा है उस गिरोह के पास से पुलिस ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लाल बत्ती लगी इनोवा कार बरामद की है जोकि कुछ दिन पहले ग़ाज़ियाबाद के इंद्रानगर से चोरी की गई थी। पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए वाहन चोर क्राइम ब्रांच के एक सिपाही को इस गोरखधंधे की एवज में पैसे दे रहे थे। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने पुलिस कांफ्रेंस में इसकी जांच कराने की बात कही है। पुलिस अफसरों ने बताया कि पहले वाहन चोर मेरठ शहर के बीच में चोरी के इन वाहनों को काटा करते थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद इन वाहन चोरों ने देहात के इलाकों को अपना कार्यक्षेत्र बना लिया है और चोरी के वाहनों के पुर्ज़े अलग-अलग करके ये लोग दिल्ली समेत अन्य इलाको में सप्लाई करते थे।
यह भी पढ़ेंः बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की यह सुविधा
Published on:
09 May 2018 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
