1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police Commemoration Day 2022 : कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धाजंलि, परिजनों को किया सम्मानित

पुलिस स्मृति दिवस 2022 मेरठ रिजर्व पुलिस लाइन में आज पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल,आईजी मेरठ प्रवीण कुमार के अलावा जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर उनको याद किया। बता दें कि प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 21, 2022

Police Commemoration Day 2022 : कर्तव्य की बेदी पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धाजंलि, परिजनों को किया सम्मानित

Police Commemoration Day 2022 : कर्तव्य की बेदी पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धाजंलि, परिजनों को किया सम्मानित

पुलिस स्मृति दिवस 2022 अपने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष उन शहीद पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है, जो अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ वहन करते हुये शहीद हो गये। आज दिनांक 21 अक्टूबर को रिजर्व पुलिस लाइन, मेरठ में पुलिस स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर पुलिस उपमहानिदेशक मेरठ जोन मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ व अन्य पुलिस अधीकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित हुए। अधिकारीगण/कर्मचारीगण द्वारा शहीद हुए पुलिस जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं शहीद हुए पुलिस जवानों की आत्मिक शांति के लिए गार्द द्वारा सलामी देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।


यह भी पढ़ें : Former cricketer Kapil Dev : भुवनेश्वर की स्विंग रही धारदार तो पाकिस्तानी बल्लेबाज का होगा काम तमाम-कपिल देव

पुलिस स्मृति दिवस उन शहीद पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है,जिन्होंने अपने कर्तव्यों की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस मौके पर रिजर्व पुलिस लाइन को बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया गया था। इस अवसर पर विगत एक वर्ष में शहीद हुए जवानों के परिजनों को शहीद स्थल पर सम्मानित भी किया गया है।