
पुलिस कस्टडी से फरार हुए कुख्यात बदन सिंह ने ऐसा किया डांस, देखकर हैरान हो जाएंगे
मेरठ। पश्चिम उप्र का कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो ने फरारी से पहले जश्न मनाया और पुलिस को चकमा देकर अपने साथियों की मदद से फरार हो गया। अब एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बदन सिंह व उसके साथी शराब के नशे में जमकर झूम रहे हैं। फिल्मी गाने पर सीटियां बजा रहे हैं। इसमें कमोवेश वे सभी प्रमुख चेहरे शामिल हैं जो बदन सिंह को भगाने में संलिप्त रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही यह बात साबित हो गर्इ कि पुलिस भले ही आम लोगों के लिये खौफ का दूसरा नाम हो, लेकिन वह रसूखदार अथवा बदमाशों के हाथ ही कठपुतली बनकर नाचती है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि बदन सिंह बद्दो का वीडियो वायरल तो हुआ है, लेकिन यह कब आैर किस स्थान का है, इस बारे में जांच की जा रही है आैर वीडियो जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है।
28 मार्च को बदन सिंह बेहद ही सुनियोजित तरीके से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। फरारी के लिये बदन ने उस दिन को चुना जिस रोज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। चप्पे- चप्पे पर पुलिस थी और आला अफसर हर स्थिति पर कड़ी नजर लगाये हुए थे। अदालत व जेल के बीच कहीं मेरठ नहीं आता है, लेकिन उसकी उंगलियों पर ठुमके लगा रही पुलिस उसे मेरठ के मुकुट महल ले आयी। दिल्ली रोड स्थित मुकुट महल बदन के खास दोस्त का है। होटल पहुंचकर वहां शराब व शबाब की पूरी व्यवस्था कराई गई, जिसमें पुलिस अपने होश खो बैठी। नशा जब तक तारी हुआ बदन सिंह बहुत दूर जा चुका था। इतना कि करीब एक माह होने को आ गया है लेकिन पुलिस उसका सुराग नहीं लगा सकी।
इस प्रकरण का एक खास पहलू यह भी है कि बदन सिंह फरार हुआ तो उसके गुरू सुशील मूंछ ने जेल की शरण ले ली। यानी एक अंदर तो दूसरा बाहर मोर्चा संभालेगा। सारा खेल पुलिस की नाक के नीचे हुआ अथवा चल रहा है। अब बदन सिंह बद्दो का एक वीडियो सामने आया है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो फरारी से पहले मोबाइल से साथी द्वारा ही बनाया गया है। हालांकि पुलिस यह वीडियो दो साल पहले का होने का दावा कर रही है आैर इसकी जांच में भी जुट गर्इ है। वीडियो में बदन को ठुमके लगाते हुए साफ देखा जा रहा है। इस वीडियो में व्यापारी नेता लल्लू मक्कड़ भी साफ नजर आ रहा है। लल्लू अपने दो अन्य साथियों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
26 Apr 2019 02:30 pm
Published on:
26 Apr 2019 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
