
कुख्यात को फरार कराने वाला पूर्व विधायक अब खुद भी पुलिस के चंगुल से भाग निकला
बागपत। फरारी के लगभग 36 घंटे बाद भी दिल्ली के पूर्व विधायक रामवीर शौकीन का पुलिस कोई सुराग नही लगा सकी है। उनकी तलाश में बागपत क्राइम ब्रांच के अलावा दिल्ली पुलिस भी लगी हुई है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। दरअसल, कुख्यात अमित उर्फ भूरा की फरारी के मामले में वह बागपत जेल में बंद था और पीठ के दर्द के चलते उसे उपचार के लिए बागपत पुलिस दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लेकर गई थी। उसी समय दोपहर को जब उसकी पत्नी उससे मिलने अस्पताल पहुंची तो वह पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया।
बता दें कि वर्ष 2014 में बागपत कोर्ट में पेशी पर आए कुख्यात अमित उर्फ भूरा को कुछ सशत्र बदमाश देहरादून पुलिस के चंगुल से छुड़ा ले गए थे और वह पुलिस के हथियार भी लूट ले गए थे। पुलिस से लूटे गए हथियार दिल्ली के पूर्व विधायक रामवीर शौकीन के फार्म हाउस से बरामद हुए थे और भूरा की फरारी में शौकीन का नाम प्रकाश में आया था। लगभग दस माह से शौकीन भूरा फरारी मामले में बागपत जेल में बंद था।
कुछ दिन से वह पीठ के दर्द से परेशान था। जिसके चलते पुलिस उसे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लेकर गई थी। शौकीन के फरारी की खबर से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया और एसपी ने पता लगते ही अधिकारियों के साथ बैठक कर शौकीन को पकड़ने के लिए रणनीती बनाई। गुरुवार को भी पूरा दिन एसपी इसी मामले को लेकर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते रहे।
शौकीन को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीम गठित
रामवीर शौकीन को पकड़ने के लिए एसपी ने क्राइम ब्रांच के अलावा तेज तर्रार पुलिस कर्मियों की चार टीमें गठित की हैं। यह टीमे दिल्ली के अलावा हरियाणा व राजस्थान में भी उसकी तलाश कर रही हैं। इसके अलावा उसकी तलाश करने के लिए दिल्ली पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस अस्पताल के गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों व हवाई अड़डों भी पर पुलिस नजर रखे हुए है। लेकिन फरारी के लगभग 36 घंटे बाद भी पुलिस को उसके बारे में कोई सुराग नही लगा है। एसपी मामले की पल पल जानकारी ले रहे है।
Published on:
27 Sept 2018 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
