
Police Encounter: स्कार्पियो लूट के बाद पुलिस की घेराबंदी में दो कुख्यात बदमाश मुठभेड़ में ढेर, सीआे आैर सिपाही घायल
मेरठ। मंगलवार की सुबह मुजफ्फरनगर में कुख्यात राेहित उर्फ सांडू आैर उसके साथी राकेश यादव को मुठभेड़ में ढेर करने के बाद मेरठ पुलिस ने कुछ घंटों में ही इनके दो साथियों रविंद्र उर्फ कालू आैर अमित उर्फ शेरू को भी मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के अनुसार ये दोनों बदमाश सांडू की पुलिस कस्टडी से फरारी में मदद करने में शामिल रहे थे। मेरठ के दौराला-सरधना मार्ग पर मछरी गांव में आलू फार्म के पास पुलिस आैर बदमाशों की मुठभेड़ हुर्इ। इस कार्रवार्इ में आर्इजी आलोक सिंह, एसएसपी अजय साहनी भी शामिल रहे। सीआे दौराला जितेंद्र कुमार सरगम आैर सिपाही प्रदीप गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां एडीजी प्रशांत कुमार ने पहुंचकर इनका हालचाल लिया।
स्कार्पियो लूट के बाद पुलिस ने घेरा
पुलिस आैर दोनों बदमाशों के बीच मुठभेड़ मंगलवार की दोपहर 1.50 मिनट पर हुर्इ। एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक बाइक सवार दोनों बदमाशों ने दौराला क्षेत्र से स्कार्पियो लूटी थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान दौराला-सरधना रोड पर गांव मछरी में आलू फार्म के पास पुलिस ने स्कार्पियो को रोकने के लिए कहा तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवार्इ करते हुए गोली चलार्इ। दौराला क्षेत्र में दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद आर्इजी आलोक सिंह, एसएसपी मेरठ अजय साहनी, सीआे दौराला जितेंद्र कुमार सरगम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
20 मिनट में दोनों बदमाश किए ढेर
पुलिस ने दौराला-सरधना मार्ग को दोनों आेर से घेर लिया। इसके बाद स्कार्पियो में मौजूद बदमाशों के साथ पुलिस की 20 मिनट तक गोलीबाजी हुर्इ। इस दौरान बदमाशों की गाड़ी खेत में गिर गर्इ। इस पुलिस ने जवाबी कार्रवार्इ में दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में सीआे दौराला जितेंद्र कुमार सरगम आैर सिपाही प्रदीप घायल हो गए हैं।दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
दोनों बदमाशों पर था 50-50 हजार इनाम
ढेर हुए बदमाशों की पहचान मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर निवासी अमित उर्फ शेरू आैर हिसार के रविन्द्र उर्फ अमित उर्फ शेरू आैर रविन्द्र उर्फ कालू के रूप में हुर्इ। इन दोनों बदमाशों ने कुख्यात रोहित उर्फ सांडू को पुलिस कस्टडी से भगाने में मदद की थी। बताते हैं कि दोनों ही बदमाशों को वेस्ट यूपी में आतंक था आैर पुलिस ने इन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। रोहित उर्फ सांडू आैर उसके साथ राकेश यादव को मुजफ्फरनगर पुलिस ने मंगलवार की सुबह ही मुजफ्फरनगर में ढेर कर दिया था।
Updated on:
16 Jul 2019 10:47 pm
Published on:
16 Jul 2019 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
