
पुलिसकर्मी के पैर पर बाइक चढ़ाकर भाग रहे थे ये शख्स, पुलिस ने रोका तो कर दी फायरिंग, देखें वीडियो
मेरठ। मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में थाना लिसाड़ी गेट अंतर्गत पिलोखड़ी रोड पर पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हुआ। दोनाें ओर से चली गोली में एक गोली बदमाश के पैर में लगी। जिस बदमाश के पैर में गोली लगी वह 25 हजारी है और उसका नाम बिट्टू उर्फ समीर पुत्र सलाउद्दीन है। बिट्टू पर टीपीनगर, लिसाडीगेट और परतापुर में दर्जन भर मुकदमे पंजीकृत हैं। सीओ कोतवाली दिनेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पांच हजार का इनामी बदमाश जुबैर निवासी मेवगढ़ी बाइक से अपने साथी के साथ पिलोखड़ी रोड से निकलेगा। सूचना पर पिलोखड़ी रोड की घेराबंदी कर ली गई।
25 हजारी पकड़ा, पांच हजार का इनामी फरार
इनामी बदमाश जुबैर बाइक पर पिलोखड़ी रोड से निकला और उसके पीछे एक अन्य युवक भी बैठा हुआ था। दोनों बाइक सवारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस दौरान एक फैटम पुलिसकर्मी दोनों को रोकने के लिए बाइक के सामने आ गया तो बदमाशों ने उसके पैर पर बाइक चढ़ा दी। युवकों ने पुलिस पर तमंचे से फायर करने शुरू कर दिये। जिस पर जवाबी कार्रवाई में पीछे बैठे बदमाश के पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर गया। नीचे गिरा बदमाश घायल होने के कारण भाग नहीं सका और उसे पुलिस ने दबोच लिया। जबकि पांच हजारी बदमाश जुबैर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गोली लगे बदमाश से जब पूछताछ की तो वह 25 हजार का इनामी बदमाश निकला। पुलिस ने घायल बदमाश बिट्टू को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। उस पर मेरठ जिले के ही कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं। पुलिस उसके दूसरे फरार साथी की तलाश में जुटी है।
Updated on:
26 Nov 2018 03:58 pm
Published on:
26 Nov 2018 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
