21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

VIDEO: पुलिस को देख कुख्यात ने किया ये काम तो पुलिस ने दिया ऐसा जवाब

पुलिस की जवाबी कार्रवार्इ में गिरफ्तार हुआ बदमाश  

Google source verification

मेरठ। जनवरी माह मेरठ में अपराधियों के ऊपर भारी पड़ रहा है। जनवरी माह में ही मेरठ जिले में अब तक पांच मुठभेड़ हो चुकी हैं। जिसमें इनामी और शातिर बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। इसी कड़ी में अपना ऑपरेशन क्लीन जारी रखते हुए आज फिर मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने पैर में गोली मारकर एक कुख्यात को दबोच लिया। एसपी सिटी रणविजय सिंह के अनुसार दौराला थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सरूरपुर के खिवाई का निवासी सुलेमान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एसपी सिटी के मुताबिक सुलेमान कुख्यात बदमाश है। आरोपी के खिलाफ दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं और वह गंगानगर से वांछित चल रहा था। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज सुबह दौराला पुलिस को सूचना मिली कि एक कुख्यात मोटरसाइकिल से किसी वारदात करने की फिराक से जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर कुख्यात को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। दौराला में कई चेकिंग प्वाइंट बनाए गए और पुलिस चेकिंग करने लगी। इसी दौरान हेलमेट लगाकर दो युवक बाइक से तेजी से निकल रहे थे। इसी बीच चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने उनको रूकने का इशारा किया। जिस पर दोनों युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गए और बाइक सवार युवक ने अपना हेलमेट उतारकर पुलिसकर्मी को मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं उसने बेरिकेटिग को तोड़ते हुए बाइक को तेजी से दौड़ा दिया। जिस पर पुलिस टीम ने इसकी सूचना वायरलेस पर दी। सूचना मिलते ही बाइक सवार युवकों को घेर लिया गया। इसके बाद भी युवकों ने तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली युवक के पैर में लगी। वहीं उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पूछताछ में घायल ने अपना नाम सुलेमान बताया है।