
यूपी पुलिस इनकाउंटर
मेरठ ( meerut news) दौराला थाना पुलिस की देर रात जिले के टॉप-10 अपराधी के साथ ( police encounter ) मुठभेड़ हाे गई। इस दाैरान आराेपी बदमाश के पैर में गाेली लगी और वह घायल हाे गया। पुलिस ने इसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अऩुसार इसके कब्जे से एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।
एसपी देहात अविनाश पांडेय ने बताया कि गत रात्रि करीब 01.00 बजे चेकिंग के दौरान दौराला पुलिस के साथ लावड रोड पर पनवाड़ी गांव के पास दो बदमाशों की मुठभेड़ हाे गई। बदमाशाें ने पुलिस पर फायर झाेंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से गाेली चलाई गई जाे बदमाश नवाबउद्दीन पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला के पैर में लगी। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश थाना दौराला का हिस्ट्रीशीटर निकला जिस पर कई मामले हैं। घायल हुए बदमाश का दूसरा साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस भागने वाले बदमाश की तलाश कर रही है। घायल बदमाश के पास एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और काफी मात्रा में जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
Updated on:
18 Jul 2020 10:09 pm
Published on:
18 Jul 2020 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
