31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में चेकिंग के दौरान टॉप-10 में शुमार अपराधी से पुलिस की मुठभेड़

तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद बदमाश का साथी मौके से हुआ फरार घायल को अस्पताल में भर्ती कराया  

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jul 18, 2020

UP Police Encounter

यूपी पुलिस इनकाउंटर

मेरठ ( meerut news) दौराला थाना पुलिस की देर रात जिले के टॉप-10 अपराधी के साथ ( police encounter ) मुठभेड़ हाे गई। इस दाैरान आराेपी बदमाश के पैर में गाेली लगी और वह घायल हाे गया। पुलिस ने इसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अऩुसार इसके कब्जे से एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें: बिजनौर: हिरण का शिकार करने आए चार शिकारी पुलिस के जाल में फंसे

एसपी देहात अविनाश पांडेय ने बताया कि गत रात्रि करीब 01.00 बजे चेकिंग के दौरान दौराला पुलिस के साथ लावड रोड पर पनवाड़ी गांव के पास दो बदमाशों की मुठभेड़ हाे गई। बदमाशाें ने पुलिस पर फायर झाेंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से गाेली चलाई गई जाे बदमाश नवाबउद्दीन पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला के पैर में लगी। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: मास्क लगाकर बाइक पर निकले डीएम ने बीच सड़क युवकों से लगवाई उठक-बैठक

घायल बदमाश थाना दौराला का हिस्ट्रीशीटर निकला जिस पर कई मामले हैं। घायल हुए बदमाश का दूसरा साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस भागने वाले बदमाश की तलाश कर रही है। घायल बदमाश के पास एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और काफी मात्रा में जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।