
Holi Shab-e-Raat Security in UP : यूपी में पुलिसकर्मियों के अवकाश रद, दिल्ली से सटे जनपदों पर सख्त चेकिंग
Holi Shab-e-Raat Security in UP आगामी होली और शब—ए—बरात पर्व को देखते हुए डीजीपी उप्र ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश 16 से 20 मार्च तक के लिए रदद कर दिए हैं। डीजीपी के आदेश के तहत बहुत ही इमरजेंसी होने पर पुलिसकर्मियों को छुटटी मिल सकेगी। डीजीपी ने जारी किए आदेश की कॉपी प्रदेश के सभी एडीजी, आईजी, डीआईजी और कप्तानों को भेजी गई है। होली और शब—ए—बरात पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश कर दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी 16 से 20 मार्च तक किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं ले सकेगा।
पुलिसकर्मियों को इस दौरान बहुत ही विशेष परिस्थितियों में अवकाश की स्वीकृति डीजीपी मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी। इन सबके बीच डीजीपी ने होली के मददेनजर सभी कप्तानों को सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखने के निर्देश जारी किए हैं डीजीपी मुकुल गोयल के निर्देश पर होली में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 मार्च से 20 मार्च तक सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है।
विशेष परिस्थितियों में अवकाश जिला, रेंज व जोन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बाद ही स्वीकृत होगा। इस बार होली के साथ शब-ए-बारात की भी सुरक्षा-व्यवस्था की दोहरी चुनौती है। यही वजह है कि अवकाश रद किए गए हैं। वहीं दिल्ली से लगे गाजियाबाद, नोएडा और बागपत की सीमाओं पर पुलिस ने सख्ती कर दी है। राजधानी से लगी सीमाओं पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है और उनको चेक किया जा रहा है।
Published on:
16 Mar 2022 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
