29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: पुलिस अफसर को गुलाब देकर बोले बच्चे- अंकल हम स्कूल जाना चाहते हैं, देखें वीडियो

Highlights मुस्लिम बस्तियों के बीच पहुंचे पुलिस अधिकारी एसपी सिटी और एसडीएम पहुंचे लोगों के बीच शांति कायम करने के लिए भेंट किए गए फूल  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ के संवेदनशील भूमिया के पुल पर जब एसडीएम और एसपी सिटी पहुंचे तो एक बच्ची दोनों अधिकारियों के पास आई और गुलाब का फूल देते हुए बोली, अंकल प्लीज! हमारे एक्जाम आने वाले हैं, हम स्कूल जाना चाहते हैं। बच्ची के मुंह से ये सुनकर एसपी सिटी मुस्कराए और उसके सिर पर हाथ फेर दिया।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: प्रियंका और राहुल को मेरठ में रोकने पर कांग्रेसियों में आक्रोश, धरने पर बैठकर कहा- हिन्दू-मुस्लिम एक हैं

बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में शहर में हुए बवाल के बाद अब माहौल शांति की ओर लौटने लगा है। हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे भूमिया के पुल इलाके में भी सोमवार को नई सुबह नजारा बिल्कुल बदला बदला रहा। यहां एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट का गुलाब के फूल देकर स्वागत किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने पुलिस अधिकारियों को फूल भेंट करते हुए जिले में शांति-व्यवस्था कायम कराने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इसी के साथ कई दिनों से अपने घरों में कैद बच्चों ने पुलिस से मार्मिक गुहार लगाते हुए कहा कि इस बवाल से उनकी पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है, इसलिए वह अब स्कूल जाना चाहते हैं। क्षेत्रीय लोगों की अपील पर आज एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट फोर्स और सिविल डिफेंस के अधिकारियों के साथ भूमिया पुल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः CAA: एसएसपी ने धर्म गुरुओं से दो टूक कहा- बवालियों को खुद थाने में लाकर पुलिस को सौंपें

बवाल के बाद पुलिस की कार्रवाई से डरे सहमे लोगों को एसपी सिटी ने आश्वस्त किया कि पुलिस सिर्फ बवालियों के खिलाफ की कार्रवाई करेगी, निर्दोष व्यक्ति को कतई परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने भी स्थानीय लोगों से अपील की वह भी अमन-चैन के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपियों की पहचान कर पुलिस की मदद करें। इसी दौरान आसपास के बच्चों ने शांति बनाए रखने में पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारियों को गुलाब के फूल भेंट किए। एसपी सिटी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पढ़ाई किसी भी तरह बाधित नहीं होने दी जाएगी।