6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बागपत जेल की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम

बागपत जेल की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने पास किया पुलिस चौकी बनाने का प्रस्ताव

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Aug 29, 2018

baghpat

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बागपत जेल की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम

बागपत. पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से बागपत में जिला कारागार के हालात बेहद खराब चल रहे हैं। जेल के अंदर अभी सुरक्षा के कोई तगडे इंतजाम नहीं हैं, लेकिन बाहर से सुरक्षा मजबूत करने के लिए शासन से अब 15 लाख रुपये देकर पुलिस चौकी बनाए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया है। यहां जल्द ही चौकी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन ने बजट भी जारी कर दिया है।

9 साल की बच्ची ने पीएम मोदी को पत्र लिख मांगी इच्छा मृत्यु, बच्ची का ये पत्र पढ़ छलक आएंगी आपकी आंखें

माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सुखियों में आई बागपत जेल में अब सुरक्षा बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि जेल के अंदर अभी भी सुरक्षाकर्मियों की खासी कमी है। जेल में सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लग पाए हैं। वहीं जेल में बंदियों द्वारा मोबाइल का प्रयोग भी लगातार सामने आ रहा है। जेल में हत्या के बाद ही सही, लेकिन शासन की नींद जरूर टूटी है। पुलिस चौकी का निर्माण होेने से जहां प्रतिबंधित समान पर रोक लगेगी। वहीं जेल के बाहर होने वाली गतिविधियों पर भी काफी हद तक रोक लग पाएगी।

इस बड़े नेता ने खोली पंखुड़ी पाठक की पोल, कहा- इसलिए दिया पार्टी से इस्तीफा

जेल की बाहरी सुरक्षा को देखते हुए यहां शासन ने पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाना स्वीकृत किया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव सूर्य प्रकाश सिंह सेंगर ने महानिरीक्षक कारागार प्रशाासन एवं सुधार सेवाएं लखनऊ को पत्र जारी कर बताया है कि बागपत जिला कारागार में पुलिस चौकी के निर्माण के लिए 15.45 लाख रुपये की लागत से प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान कर चालू वित्तीय स्वीकृत में व्यय के लिए शत-प्रतिशत धनराशि की स्वीकृति कुछ शर्ताें के अधीन प्रदान की जाती है। मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी महानिरीक्षक कारागार की होगी। लेबर सेस की धनराशि का भुगतान श्रम विभाग से किया जाएगा। इस राशि के मिलने से जेल को बाहरी सुरक्षा तो मिल जाएगी, लेकिन अभी तक इस जेल के अंदर की सुरक्षा भी मजबूत की जानी ज्यादा जरूरी हैै, ताकि भविष्य में मुन्ना बजरंगी हत्याकांड जैसी वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।

मुजफ्फरनगर में फिर सामने आई पुलिस की लापरवाही, देखें वीडियो-