
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। आगरा के बाद अब मेरठ में भी प्रतिबंधित दवाइयों की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पंजाब पुलिस और मेरठ सर्विलांस सेल की टीम के गुप्त आपरेशन में परतापुर और मोहिउद्दीनपुर में दवाइयों के गोदामों में छापा मारा गया। जिसमें करोड़ों रुपये की प्रतिबंधित और नशीली दवाइयां पकड़ी गई। खबर लिखे जाने तक छापामार कार्रवाई एसएसपी अजय साहनी के निर्देशन में चल रही थी। आगरा में करोडो रुपये की नकली और नशीली दवाइयों की खेप पंजाब पुलिस की जानकारी के बाद पकड़ी गई थी। उसके बाद धीरे—धीरे परते खुलती चली जा रही है। नकली और नशीली दवाइयों के कारोबारियों के तार मेरठ में भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं।
पंजाब पुलिस को जब पुख्ता जानकारी हो गई तो मेरठ के एसएसपी से संपर्क कर परतापुर में चल रही दवाइयों की कंपनी पर्क में छापा मारा। कंपनी और इसके मोहिउद्दीनपुर स्थित गोदाम में एकसाथ छापेमार कार्रवाई की गई। जिससे बचने का कोई मौका नहीं मिला। इस कार्रवाई में थाना पुलिस को दूर रखा गया। छापा मारने के बाद थाना परतापुर पुलिस केा मौके पर बुलाया गया। दवा कंपनी में छापा लगते ही हड़कंप मच गया। कर्मचारी इधर—उधर भागने लगे। पंजाब पुलिस और सर्विलांस सेल की टीम ने कंपनी और गोदाम में रखा माल अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर को भी मौके पर बुला लिया गया है।
बताया जा रहा है कि परतापुर में चल रही पर्क नाम की दवा कंपनी में नशीली दवाइयां बनाई जाती थी। इन नशीली दवाइयों को मोहिद्दीनपुर में बने कंपनी के गोदाम में रखा जाता था। वहीं से इसको पंजाब में सप्लाई किया जाता था। बताया जाता है कि मेरठ में नकली दवाइयों के बनने का पता पंजाब पुलिस ने पंजाब में पकड़ी गई प्रतिबंधित दवाइयों की खेप पकड़ने के बाद आरोपियों से की पूछताछ के चला। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि मेरठ से पंजाब के लिए भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां सप्लाई होती हैं। भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां और दवाइयों को बनाने वाला कैमिकल टीम ने जब्त किया है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि छापेमार कार्रवाई पूरी होने के बाद ही कोई जानकारी दी जा सकती है। अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।
Published on:
18 Mar 2021 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
