7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: सेक्स रैकेट की सूचना पर होटल में रेड, आपत्तिजनक हालत में महिला के साथ मिला मर्चेंट नेवी कर्मचारी

Meerut News: मेरठ में पुलिस चौकी के पास होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस रेड में मर्चेट नेवी कर्मचारी अपनी महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 20, 2023

ps_tp_nagar.jpg

Meerut News: मेरठ में थाना टीपी नगर क्षेत्र के वेदव्यास पुरी में एक होटल में पुलिस ने छापा मारा। होटल में पुलिस का छापा लगते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने होटल से मर्चेंट नेवी के कर्मचारी को उसकी महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया।






होटल में छापा पड़ते ही कमरें में बंद युवक बाहर निकलकर भागने लगे। पुलिस को देख युवतियां बेड के नीचे छुप गई। उनमें हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने होटल के एक कमरे में एक व्यक्ति को महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक हालात में पकड़ा। छापामारी के दौरान पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपने को मर्चेंट नेवी में कार्ररत बताया।

मेरठ में वेदव्यासपुरी पुलिस चौकी के पास एक होटल में कई महीने से प्रेमी युगलों को कमरा किराए पर दिया जाता था। इसकी जानकारी थाना पुलिस को लगी तो पुलिस ने छापेमारी की। छापे के दौरान मर्चेंट नेवी में कार्यरत एक व्यक्ति और उसकी महिला मित्र को पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि दोनों को पुलिस ने पूछताछ के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।

थाना प्रभारी संतशरण सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि वेदव्यासपुरी चौकी के पास होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ होटल में छापेमारी की। होटल में पुलिस टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। मौके पर एक व्यक्ति और उसकी महिला मित्र को पकड़ा गया।


यह भी पढ़ें : Weather Update: 26 जून से पूरे यूपी में मानसून सक्रिय होगा, झमाझम बारिश दिलाएगी गर्मी और लू से निजात

पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया युवक मर्चेंट नेवी में है। वह महिला मित्र के साथ आया था। दोनों को पूछताछ के लिए थाने लाए थे। इसके बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। थाना क्षेत्र में आने वाले सभी होटल मालिकों को हिदायत दी है कि किसी भी प्रकार का अनैतिक काम होटल में नहीं होने देंगे। पुलिस इससे पहले भी हाइवे पर कई होटलों में छापा मारकर देह व्यापार पकड़ चुकी है।