
थाना छपरौली पुलिस तलाश रही चोरी गई चारपाई
बागपत पुलिस इन दिनों मुर्देे की चारपाई तलाश करने में जुटी है। एक मुर्दे की चारपाई तलाशना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। मामला एसपी के संज्ञान तक में पहुंच गया है। एसपी ने भी थाना पुलिस को मुर्देे की चारपाई जल्द से जल्द बरामद कर आरोपी को पकड़ने के आदेश जारी किए हैं।
घर के बाहर से गायब हुई उल्टी चारपाई
छपरौली कस्बे की पट्टी जगमलान के रहने वाले सुदेश ने सात दिसंबर को थाना छपरौली में तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी पुत्री टीना की मृत्यु हो गई थी। बेटी का अंतिम संस्कार करने के बाद उन्होंने रीति-रिवाज के मुताबिक बेटी टीना की चारपाई को उल्टा कर घर के बाहर टांग दिया था।
दो सप्ताह से काट रहा थाने के चक्कर
उसके बाद दो दिसंबर को अज्ञात चोर ने मृत बेटी की चारपाई चोरी कर ली थी। चोरी हुई चारपाई की शिकायत उन्होंने छपरौली थाने पर दर्ज कराई थी। लेकिन घटना के दो सप्ताह बीतने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित फिर से थाना छपरौली पर पहुंचा और कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने इस संबंध में एसपी नीरज जादौन से भी शिकायत की है।
चारपाई मिलने पर ही मिलेगी बेटी की आत्मा को शांति
उन्होंने बताया कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसी वजह से वह परेशान है। उनका कहना है कि जब तक चारपाई नहीं मिलेगी, उसकी बेटी की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। पीड़ित ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उसकी चारपाई खोजी जाए।
Updated on:
14 Dec 2022 07:02 pm
Published on:
14 Dec 2022 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
