21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: पहचान मिटाने के लिए सैलून में हुलिया बदलवा रहे बवाली, पुलिस ने कसा शिकंजा, देखें वीडियो

Highlights 20 दिसंबर को हिंसा के आरोपियों को गिरफ्तारी का खतरा पुलिस ने हेयर सैलून संचालकों को दी सख्त हिदायत कोई मुंडवा रहा अपना सिर तो किसी ने कटवा दी अपनी दाढ़ी  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ (Meerut) में 20 दिसंबर को बवाल (Bawal) करने के आरोपी अब गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी पहचान बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए सैलून संचालकों (Hairsalon Operators) की मदद ली जा रही है। पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो सैलून संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर कोई ऐसा युवक उनके पास आता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस (Police) को दी जाए। बता दें कि बवाल में शामिल रहे युवकों में कोई अपना सिर मुंडवा रहा है तो कोई अपनी दाढ़ी कटवा रहा है। ऐसा पुलिस द्वारा जारी किए गए पोस्टर में छपे फोटो में पहचान मिटाने के लिए किया जा रहा है। जिससे बवालियों को कोई पहचान (Recognise) न सके। मोहल्लेवासियों को भी सख्त हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: सोलर रेडियेशन ने बढ़ाया ठंड का प्रकोप, अभी दो सप्ताह तक पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, देखें वीडियो

पुलिस ने हेयर सैलून संचालकों को हिदायत दी है कि हुलिया बदलवाने आने वाले बवाली की सूचना पुलिस को जरूर दें, ताकि अमन में खलल डालने वालों को गिरफ्तार किया जा सके। बता दें कि बीती 20 दिसंबर को मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। जिसमें मेरठ में ही अकेले पांच लोगों की गोली लगने से मौत हुई थी। मरने वाले सभी लोग बवाली थे और हिंसा में शामिल होकर पुलिस के खिलाफ पथराव और गोली चला रहे थे।

यह भी पढ़ेंः धर्मगुरूओं ने कहा- भगवद् गीता स्कूल और कालेजों के पाठयक्रम में शामिल हो

इसके बाद हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान करने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फोटो का सहारा लिया था। जिसके तहत महानगर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर बवालियों के होर्डिंग, फ्लेक्स, पोस्टर आदि चस्पा किए गए हैं। जिस तरह से पुलिस बवालियों पर शिकंजा कस रही है। बवाली भी बचने के लिए रास्ते तलाश रहे हैं। इसके तहत हिंसा में शामिल बवाली पहचान मिटाने के उददेश्य से अपना हुलिया बदलवा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी इसके लिए हेयर सैलून का सहारा ले रहे हैं। ये बवाली सैलून जाकर हेयर स्टाइल के साथ ही अपनी दाढी भी कटवा रहे हैं। इस बारे में जब एसपी सिटी डा. एएन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है। इसके लिए संबंधित थानों को सतर्क किया गया है। वहीं सैलून संचालकों को भी हिदायत दी गई है कि ऐसा कोई व्यक्ति आता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।