
सड़क हादसे के आरोपी के खिलाफ जब पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो दलित परिवार ने कर दिया ये काम
बागपत। एक्सीडेंट के आरोपी चालक और वाहन को बरामद न करने पर दलित परिवार ने कलक्ट्रेट में धरना शुरू कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। छह माह बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बैनर बनवाकर कलेक्ट्रेट में नीलम पत्नी लोकेंद्र निवासी हिलवाड़ी ने अपने परिवार के साथ कलेक्टे्रट में धरना शुरू किया है। उसने बताया कि पांच माह पूर्व गुफा मंदिर के पास से एक कार चालक ने गलत साइड से आकर बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसमें उसके पति लोकेंद्र और ससुर मोतीराम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कुछ समय बाद ससुर की मौत हो गई।
पति का अस्पताल में इलाज चला। परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत बड़ौत पुलिस से की और गाड़ी का नंबर भी दिया। पुलिस ने आज तक न तो आरोपी को गिरफ्तार किया और न ही वाहन को बरामद किया। पीड़ितों का आरोप है कि जब वह शिकायत करने थाने जाते हैं तो उनके साथ पुलिस कर्मी अभद्रता करते हैं और डरा धमकाकर थाने से भगा देते हैं। पति के इलाज में परिवार कर्जदार हो गया है। इसलिए वे लोग मजबूर होकर धरने पर बैठे हैं। हमें जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कलेक्टे्रट में मंडलायुक्त को शिकायत की है।
Published on:
15 Oct 2018 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
