29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के सभी थानों में पुलिसकर्मियाें को बोला जाएगा…हैपी बर्थडे टू यू

यूपी पुलिस ने तनाव कम करने के लिए शुरू की नर्इ परंपरा, इस पर खुश हैं पुलिसकर्मी  

2 min read
Google source verification
meerut

यूपी के सभी थानों में पुलिसकर्मियाें को बोला जाएगा...हैपी बर्थडे टू यू, देखें वीडियो

मेरठ। पुलिस थानों में अब नई व्यवस्था देखने को मिलेगी। आप अपनी किसी शिकायत को लेकर थाने पहुंचे और वहां पर आपको केक खिलाकर आपका स्वागत किया जाए तो हैरान होने की कोई बात नहीं है। यह इसलिए भी हो सकता हे कि थाने में उस दिन किसी सिपाही या अधिकारी का जन्म दिन हो। जिसे थाने के सभी पुलिसकर्मी मिलकर मना रहे हो।

यह भी पढ़ेंः सूचना हुई लीक तो एनआईए के हाथ से फिसल गए मौत का सामान बेचने वाले सौदागर, देखें वीडियो

उप्र पुलिस ने एक नई परंपरा थाना स्तर पर शुरू की है। जिसके तहत थानों में मौजूद प्रत्येक स्टाफ का जन्मदिन अब मनाया जाएगा। इसके लिए पूरा आयोजन किया जाएगा। केक काटा जाएगा और पार्टी भी की जाएगी। इसकी शुरूआत मेरठ के थाना लालकुर्ती में हो चुकी है। जहां पर एक दारोगा का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इसकी वजह यह भी है कि विभाग में तनाव के अलावा कभी कुछ और नहीं मिलता। जिसके कारण पुलिस कर्मियों के तनाव को देखते हुए अधिकारियों ने यह व्यवस्था लागू की है। उच्च अधिकारियों का आदेश है कि अब हर थाने में नीचे से ऊपर तक के अधिकारियों का जन्मदिन मनाया जाएगा। मेरठ के थाना लालकुर्ती में जब दरोगा जयवीर का जन्म दिन मनाया गया तो उस दौरान थाने का पूरा स्टाफ मौजूद था। इस दौरान सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर जयवीर ने बताया वह अब 59 साल के हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार जीवन में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया है।

यह भी पढ़ेंः बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम पर झोलाछाप चिकित्सक करवा रहा था खौफनाक खेल, देखें वीडियो

जन्मदिन के दौरान जब वे केक काट रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू निकल आए। बताते चलें कि पुलिस विभाग में अधिकारी हो या कर्मचारी सभी बड़े तनाव में रहते हैं। कई पुलिसकर्मी और अधिकारी तक आत्महत्या तक कर चुके हैं जिसका कारण विभागीय तनाव था। इसके कारण विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे थे। पुलिस विभाग की हाल में इस घटनाओं से काफी फजीहत हुई थी। उच्च अधिकारियों का आदेश है कि अब हर थाने में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों का जन्मदिन मनाया जाएगा।