
मेरठ। ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं और नलकूप किसानों के लिए 29 फरवरी तक आसान किस्त योजना में रजिस्ट्रेशन बढवाने के लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखा है। इसमें ग्राम प्रधानों से अपने यहां के ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया है। इस काम में पीवीवीएनएल के अफसर भी जुट गए हैं और बकाएदारों से बकाया राशि जमा कराने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते।
पीवीवीएनएल के 14 जनपदों में चार किलोवाट तक के बकाएदार ग्रामीण शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने आसान किस्त योजना शुरू कर रखी है। योजना के अंतर्गत ग्रामीण बकाएदार उपभोक्ता 24 किस्तों में और शहरी उपभोक्ता 12 किस्तों में बकाया चुका सकते हैं। नलकूप किसानों से बकाया राशि वसूलने के लिए किसान आसान किस्त योजना है। इस योजना में 29 फरवरी तक पंजीकरण कराने वाले किसानों को पंजीकरण कराने पर शत-प्रतिशत सरचार्ज की छूट दी जाएगी।
इसके लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी ग्राम प्रधानों के नाम एक पत्र जारी करके बकाएदारों को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करने के लिए ग्राम प्रधानों से मदद मांगी है। इस संबंध में पीवीवीएनएल के एमडी अरविंद मल्लप्पा ने बताया कि ऊर्जा मंत्री के लिखे पत्र को सभी ग्राम प्रधानों तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि सभी उपभोक्ताओं का इसका लाभ मिले और विभाग भी ज्यादा से ज्यादा बकाया राशि हासिल कर सके।
Published on:
24 Feb 2020 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
