28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ यात्रा के शोर में अश्लील डांस पार्टी के आयोजन की थी तैयारी, पुलिस अफसरों ने बिठार्इ जांच

खास बातें कांवड़ यात्रा के दौरान का समय रखा गया था आॅनलाइन और आॅफलाइन बुक हो रहे टिकट वाट्सएेप पर भेजे जा रहे बुकिंग के बाद टिकट

2 min read
Google source verification
meerut

कांवड़ यात्रा के शोर में अश्लील डांस पार्टी के आयोजन की थी तैयारी, पुलिस अफसरों ने बिठार्इ जांच

मेरठ। मेरठ में इन दिनों अश्लील डांस पार्टी की तैयारी जोराें पर चल रही है, लेकिन जब तक ये डांस पार्टी शुरू होती, उससे पहले ही इस पूरे कार्यक्रम का भंड़ाफोड़ हो गया। मीडिया से बात पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो इस पार्टी की जांच का जिम्मा साइबर सेल और क्राइम ब्रांच के जिम्मे डाल दिया गया। मजे की बात इस अश्लील डांस पार्टी के टिकट आॅनलाइन और आॅफलाइन मिल रहे थे। आयोजकों ने इस पार्टी का आयोजन 27 जुलार्इ को रखा था।

यह भी पढ़ेंः रागिनी कार्यक्रम में अश्लील डांस का आरोप, संगीत सोम सेना ने किया बवाल तो शुरू हुआ धार्मिक पाठ

पार्टी के तीन प्लानों से टिकट की ब्रिकी

कंपनी ने बजट के हिसाब से ए, बी व सी तीन प्लान बना रखे हैं। इनमें भी ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटों की बुकिंग की जा रही थी। पेमेंट भी बकायदा पेटीएम नंबर 9836451199 आफ लाइन टिकट के लिए दिया हुआ है। बता दें कि बड़े शहरों में इन दिनों रेव पार्टियों का क्रेज बढ़ रहा है। जिसमें नशे के साथ ही अश्लील डांस और लड़कियों की सप्लाई की जाती है। 'पूल पार्टी इन मेरठ' से सोशल साइट्स पर बजट के हिसाब से तीन कैटेगरी रखी गई हैं। इनमें ए, बी और सी प्लान हैं। प्लान ए का टिकट एक हजार रूपये प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी, प्लान बी में 1500 रूपये प्लस जीएसटी और प्लान सी में दोे हजार प्लस जीएसटी शामिल है। इनमें स्नैक्स, साफ्ट ड्रिंक, पूल पार्टी, बेले पोल डांस, स्ट्रिप शो शामिल हैं। आॅफलाइन में भी सभी प्लान आॅनलाइन जैसे ही हैं, लेकिन उसमें जीएसटी नहीं लगा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: पति देना चाहता था तलाक, फिर दोनों पक्षों के बीच हुर्इ बैठक में एेसे सुलझा मामला

इस कारण चुना गया कांवड़ का समय

इस पार्टी के लिए कांवड़ का समय चुना गया, क्योंकि कांवड़ यात्रा में अधिकांश पुलिसकर्मी और अधिकारी व्यस्त हैं। जिसके कारण इस पार्टी के आयोजकों को पुलिस का भी कोई खतरा नहीं है। पार्टी का स्थान भी हाइवे पर भीड़भाड़ से दूर एक रिसोर्ट को चुना गया। मीडिया में पार्टी की तैयारियों की खबर लीक होने के बाद आयोजकों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: हरिद्वार जाने वाली सभी ट्रेनें कांवड़ियों से फुल, लोगों की बढ़ गर्इ परेशानी

इस मामले पर अधिकारी बोले

इस बारे में जब एसपी सिटी डा. एएन सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि इस तरह की किसी पार्टी की जानकारी उनके पास नहीं है। बात जब ऊपर अधिकारियाें तक पहुंची तो इसकी जांच का जिम्मा साइबर सेल और क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। जो पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..