1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Price of Lemon : हाय रे महंगाई,भीषण गर्मी में नींबू की कीमत जान आप भी हो जायेंगे हैरान

Price of Lemon इन दिनों नींबू के दाम आसमान पर हैं। मेरठ में नींबू की कीमत 300 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई हैं। वहीं एक नींबू इस समय 15—20 रुपये के बीच बिक रहा है। नींबू के दाम में ये बढ़ोत्तरी माल भाड़े में हुई वृद्धि के कारण हुई हैं। मेरठ ही नहीं पूरे एनसीआर में नींबू के दाम में तेजी आई है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 11, 2022

Price of Lemon : सलाद और रसोई से गायब हुआ नींबू, कीमत पहुंची 300 रुपये प्रति किलोग्राम के पार

Price of Lemon : सलाद और रसोई से गायब हुआ नींबू, कीमत पहुंची 300 रुपये प्रति किलोग्राम के पार

Price of Lemon नींबू के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। कभी 2रुपये में एक नींबू मिलता था। लेकिन इस समय नींबू की कीमत में तेजी आई है। एक नींबू अब 15 से 20 रुपये में मिल रहा है। जिसके चलते लोगों ने नींबू ही खाना छोड़ दिया है। वहीं रमजान के चलते नींबू की डिमांड बढ़ी लेकिन मंडी में आवक कम होने के कारण इसके दाम आसमान पर पहुंच गए। यहीं कारण है कि मेरठ में नींबू इस समय 300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुका है। नीबू बहुत गुणकारी चीज है। यह खाने से लेकर अन्य काम तक आता है। इसको कभी कभार लोग नजर उतारने के काम में भी लाते हैं। लेकिन दूसरों की नजर उतारने वाले इस नीबू को अब महंगाई की नजर लग गई है।

हालात ये हैं कि एक नीबू अब 15 रुपये से 20 रुपये में मिल रहा है। यह हालात तो तब है जबकि अभी पूरी तरह से गर्मी भी शुरू नहीं हुई है।
गर्मी के शुरूआती दिनों में ही मेरठ में नींबू के रस का स्वाद महंगाई ने खराब कर दिया है। मेरठ और आसपास के जिलों के अधिकांश सब्जी मंडी में एक नीबू की कीमत 15 रुपये तक पहुंच गई है। जबकि फुटकर में यही नींबू 20 रुपये में मिल रहा है। महंगाई के कारण सब्जी आढ़तियों ने नींबू को मंगाना कम कर दिया। महंगाई के कारण नींबू लोगों की रसोई से गायब हो गया है।

यह भी पढ़े : UP MLC Election 2022 : शराब के शौकीन कृपया ध्यान दें ! कल रात 10 बजे से बंद होगीं एक दिन के लिए इन जिलों की शराब दुकानें

मेरठ दिल्ली रोड पुरानी सब्जी मंडी और लोहिया नगर सब्जी मंडी में नींबू 250 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है। जबकि फुटकर में यहीं नींबू 300 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। गर्मी से राहत दिलाने के लिए और विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत नीबू ही है। सलाद और सब्जियों में जायका बढ़ाने के लिए इसका बाखूबी प्रयोग होता है। वहीं गर्मी के दिनों में यह शिकंजी के रूप में प्रयोग किया जाता है। लेकिन गर्मी के बढ़ने के साथ ही जब नींबू की मांग बढ़ी तो इसके दाम भी आंख दिखाने लगे। सब्जी वाले इन दिनों एक नींबू 20 रुपये में बेच रहे हैं। फुटकर में यही नींबू 300 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है।