
मेरठ. पिछले कई महीनों से एक जगह स्थिर ड्राई फ्रूट के दामों (Dry Fruits Prices) में अचानक से तेजी आनी शुरू हो गई है। ड्राई फ्रूट के दाम सोने के दामों से अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात यह है कि जो खसखस 350-400 रुपये किलो तक बिक रही थी, उसके दाम अब 1600-1700 रुपये तक पहुंच चुके हैं। कुछ ऐसा ही हाल बादाम और अन्य ड्राई फ्रूट्स का भी है। पिछले दो सप्ताह में ड्राई फ्रूट के दामों में तेजी आई है। काजू, अखरोट, पिस्ता चिलगोजा, मुनक्खा और किशमिश के दामों में भी उछाल आया है। बादाम जो कि 700 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 300 रुपये किलो तक महंगा हो चुका है। यानी बादाम के दाम अब एक हजार रुपये किलो तक पहुंच चुके हैं। ड्राई फ्रूट का कारोबार करने वाले व्यापारियों का कहना है कि स्टॉक नहीं होने और मांग बढ़ने से दाम बढ़ गए हैं।
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में ड्राई फ्रूट्स की मांग और खपत दोनों कई गुना बढ़ गई थी। व्यापारियों के मुताबिक, मेरठ में प्रतिदिन 40 टन ड्राई फ्रूट की खपत होती है। लेकिन, कोरोना संक्रमण काल में यह बढ़कर 80 टन तक पहुंच गई थी। इम्यूनिटी बढ़ाने और अच्छे पोषण के लिए लोगों ने मेवे की खूब खरीदारी की। थोक कारोबारियों का कहना है कि स्टॉक में माल नहीं होने के कारण बादाम के दामों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो रही है। पिछले तीन दिन से बादाम के दाम में रोज 100 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। खसखस की कीमत चार गुना बढ़ी है। 15 दिन पहले खसखस 350 रुपये किलो बिक रहा थी, अब 1650 रुपये किलो तक पहुंच गई है।
ड्राई फ्रूट्स के दाम
| मेवा | 15 दिन पहले के दाम | वर्तमान दाम |
| बादाम | 700 रुपये किलो | 980 से 1000 रुपये किलो |
| काजू | 850 रुपये किलो | 1200 रुपये किलो |
| खरबूजा की गिरी | 120 रुपये किलो | 200 रुपये किलो |
| मुनक्खा | 400 रुपये किलो | 600 रुपये किलो |
| खसखस | 350 रुपये किलो | 1650 रुपये किलो |
Published on:
16 Aug 2021 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
