22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दियों से पहले ही गर्म हुआ मेवे का बाजार, ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में भारी उछाल

चार गुना बढ़े खसखस के दाम तो बादाम में भी 300 रुपए की बढ़ोतरी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Aug 16, 2021

dry-fruits-prices.jpg

मेरठ. पिछले कई महीनों से एक जगह स्थिर ड्राई फ्रूट के दामों (Dry Fruits Prices) में अचानक से तेजी आनी शुरू हो गई है। ड्राई फ्रूट के दाम सोने के दामों से अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात यह है कि जो खसखस 350-400 रुपये किलो तक बिक रही थी, उसके दाम अब 1600-1700 रुपये तक पहुंच चुके हैं। कुछ ऐसा ही हाल बादाम और अन्य ड्राई फ्रूट्स का भी है। पिछले दो सप्ताह में ड्राई फ्रूट के दामों में तेजी आई है। काजू, अखरोट, पिस्ता चिलगोजा, मुनक्खा और किशमिश के दामों में भी उछाल आया है। बादाम जो कि 700 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 300 रुपये किलो तक महंगा हो चुका है। यानी बादाम के दाम अब एक हजार रुपये किलो तक पहुंच चुके हैं। ड्राई फ्रूट का कारोबार करने वाले व्यापारियों का कहना है कि स्टॉक नहीं होने और मांग बढ़ने से दाम बढ़ गए हैं।

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Rate Today: शतक लगाने के बाद पेट्रोल के रेट में बड़ी राहत, जानिये आज आपके शहर में दाम

बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में ड्राई फ्रूट्स की मांग और खपत दोनों कई गुना बढ़ गई थी। व्यापारियों के मुताबिक, मेरठ में प्रतिदिन 40 टन ड्राई फ्रूट की खपत होती है। लेकिन, कोरोना संक्रमण काल में यह बढ़कर 80 टन तक पहुंच गई थी। इम्यूनिटी बढ़ाने और अच्छे पोषण के लिए लोगों ने मेवे की खूब खरीदारी की। थोक कारोबारियों का कहना है कि स्टॉक में माल नहीं होने के कारण बादाम के दामों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो रही है। पिछले तीन दिन से बादाम के दाम में रोज 100 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। खसखस की कीमत चार गुना बढ़ी है। 15 दिन पहले खसखस 350 रुपये किलो बिक रहा थी, अब 1650 रुपये किलो तक पहुंच गई है।

ड्राई फ्रूट्स के दाम



































मेवा 15 दिन पहले के दाम वर्तमान दाम
बादाम700 रुपये किलो980 से 1000 रुपये किलो
काजू850 रुपये किलो1200 रुपये किलो
खरबूजा की गिरी120 रुपये किलो200 रुपये किलो
मुनक्खा400 रुपये किलो600 रुपये किलो
खसखस350 रुपये किलो

1650 रुपये किलो


यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक की तिरंगा यात्रा में फ्री में पेट्रोल लेने के लिए मची लूट, 100 रुपए के मुफ्त पेट्रोल के लिए करोड़ों की जिंदगियां दांव पर