18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगीत सोम से दंगों के केस वापस लेने की प्रक्रिया पर भड़कीं प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला

खास बातें- - याेगी सरकार ने जिला प्रशासन से मांगी थी संगीत सोम पर दर्ज मुकदमों में आख्या- प्रियंका गांधी बोलीं- भाजपा की सरकार में अपाराधियों काे डर काहे का- योगी सरकार पर कुलदीप सेंगर को भी संरक्षण देने का आरोप लगाया

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Aug 17, 2019

priyanka gandhi

मेरठ. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पर एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हमला बोला है। बता दें कि प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव से उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं। सोनभद्र का उम्भा कांड हो या बाराबंकी की अमानवीय घटना सभी मुद्दों को लेकर वह भाजपा सरकार पर लगातार जुबानी हमले बोल रही हैं। ताजा मामला सरधना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक संगीत सोम का है, जिन पर मुजफ्फरनगर देंगों के दौरान दर्ज आधा दर्जन से अधिक मुकदमों को वापस लेने की कवायद योगी सरकार ने शुरू कर दी है। इसको लेकर योगी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए प्रियंका गांधी ने जमकर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें- रामपुर उपचुनाव में भाजपा इस बड़े मुस्लिम कांग्रेस नेता को दे सकती है टिकट

दरअसल, हाल ही में प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान भाजपा विधायक संगीत सोम के खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर जिला प्रशासन से आख्या मांगी थी, ताकि उन पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की कार्यवाही की जा सके। लेकिन, यह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को इतना नागवार गुजरा है कि उन्होंने सीधे योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोर्ट कचेहरी अब कुछ नहीं है। भाजपा की सरकार है तो अपराधियों को डर कैसा। कुलदीप सिंह सेंगर को संरक्षण दिया जाएगा। विधायक संगीत सोम से भी मुकदमे हटा दिए जाएंगे तो अपराधी कैसे डरेंगे?

यह भी पढ़ें- भीम आर्मी उपाध्यक्ष पर देशद्राेह का मुकदमा दर्ज, अब पुलिस करने जा रही ये बड़ी कार्रवाई

बता दें कि सरधना विधायक संगीत सोम पर 2003 से 2017 के बीच आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान धारा 144 के केस भी शामिल थे। अब याेगी सरकार के न्याय विभाग ने विधायक संगीत सोम के खिलाफ दर्ज मुकदमों में जिला प्रशासन से आख्या मांगी है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद अदालत के जरिये मुकदमे वापस लेने की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- PersonofTheWeek: फ्लैट बायर्स और किसानों की समस्याएं निपटाना मेरे लिए अहम- BJP MLA पंकज सिंह