
मेरठ। 38 साल की महिमा दुबे ने सोमवार की शाम बीच सड़क पर ऐसी बहादुरी दिखाई की, सब उनकी तारीफ कर रहे हैं। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में महिमा के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बदमाशों का उन्होंने ऐसी बहादुरी से सामना किया कि दोनों बदमाशों को हवालात पहुंचा दिया। उन्होंने मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों की स्कूटी पीछे से पकड़ ली और भागते हुए स्कूटी गिरा दी और शोर मचा दिया। दोनों बदमाशों की घेराबंदी होने के बाद लोगों ने जमकर पिटाई की। इसके बाद महिमा ने दोनों बदमाशों की गिरेबान पकड़ते हुए पुलिस को सौंप दिया।
सोमवार की शाम चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रोफेसर अनुज दुबे की पत्नी महिमा दुबे अपना मोबाइल ठीक कराने के लिए शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट में आयी थी। सोमवार की वजह कुछ दुकानें ही खुली थी और बाजार में कम आवाजाही थी। महिमा के हाथ में मोबाइल देखकर स्कूटी पर सवार दो बदमाश पीछे से आए और मोबाइल छीनकर भागने लगे। महिमा ने बगैर घबराए स्कूटी के पीछे भागकर पीछे से स्कूटी पकड़ ली और तब तक नहीं छोड़ी, जब तक कि स्कूटी गिर नहीं गई। स्कूटी गिरते ही दोनों बदमाश भी जमीन पर गिर गए और भागने लगे।
इसी दौरान महिमा ने शोर मचा दिया तो आसपास के लोग भी मौके की तरफ भागे और दोनों बदमाशों की घेराबंदी करते हुए दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। महिमा ने दोनों बदमाशों के गिरेबान पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि पकड़े गए दोनों बदमाश लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शहजाद और जीशान हैं, दोनों से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
26 Nov 2019 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
