17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pulwama Encounter: शहीद अजय को आतंकी ढ़ूंढ़ने में हासिल थी महारथ, साथी ने बताया- सर्च आॅपरेशन वाले दिन ये हुआ था, देखें वीडियो

गड्ढे में छिपे आतंकी ने पीठ पीछे चलायी थी गोलियां

2 min read
Google source verification
meerut

Pulwama Encounter: शहीद अजय को आतंकी ढ़ूंढ़ने में हासिल थी महारथ, साथी ने बताया कि इस तरह चला था सर्च आॅपरेशन, देखें वीडियो

मेरठ। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के एनकाउंटर में जवान अजय शहीद हो गए। उनके गांव पहुंचे एनकाउंटर टीम में शामिल शहीद अजय के साथी जवान ने सेना एनकाउंटर के दिन के बारे में बताया। साथी जवान ने कहा कि शहीद अजय आतंकियों को तलाशने में महारथी थे। शहीद के साथी ने बताया कि रविवार को करीब बारह बजे सूचना मिलने के बाद मेजर विभूति शंकर के नेतृत्व में अजय आैर सेना के करीब 30 जवान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पिंगलीना क्षेत्र में पहुंचे थे। जहां पर एक मकान में पांच आतंकी छुपे हुए थे। आतंकियों से सीधी मुठभेड़ हुर्इ। सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। सेना जब मकान में सर्च आपेरशन कर रही थी आैर जब पूरा मकान खंगाल डाला तो वहां कुछ नहीं मिला था आैर हमने लौटने की तैयारी कर ली थी। तभी मकान के पास एक गड्ढे में छुपे एक आतंकी ने सेना पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, इसमें अजय शहीद हो गए।

यह भी पढ़ेंः Pulwama Encounter: शहीद अजय के ढाई साल के बेटे आरव को अब बाबा का सहारा, बेटे की शहादत पर पिता ने कही ये बड़ी बात

यह भी पढ़ेंः Pulwama Encounter: पिछली बार ड्यूटी पर लौटते समय शहीद अजय ने पत्नी से किया था ये वादा, अापकी आंखें भी हो जाएंगी नम

सर्च आॅपरेशन में आतंकी ढूंढ़ने में माहिर थे

शहीद अजय के परिजनों के अनुसार अजय के साथियों ने बताया कि सर्च आॅपरेशन में अजय हमेशा आगे रहते थे। आतंकी को सर्च आॅपरेशन में ढूंढ़ने में अजय माहिर थे। इससे पहले भी मुठभेड़ आैर सर्च आॅपरेशन चलाए गए थे, जिनमें अजय ने आतंकियों को ढूंढ़कर मारा। इस आॅपरेशन में आतंकी ने अजय पर पीछे से वार किया था, जिसमें अजय शहीद हो गए। अजय के साथियों ने परिजनों को बताया कि अजय को गोली मारने वाले आतंकी को अजय ने वहीं ढेर कर दिया था।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग