
Dhanteras 2018: धनतेरस पर खरीदने जा रहे हैं सोना तो ऐसे पहचान करें असली-नकली आभूषण की
मेरठ। बाजार में आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो सोने की शुद्धता पर दुकानदार के कहने पर ही भरोसा करना पड़ता है। दुकानदार ने जितना कैरेट का शुद्ध बताया उतना मानना ग्राहक की मजबूरी होती है, लेकिन जब आप उसी खरीदे सोने को कुछ दिन प्रयोग करने के बाद किसी अन्य दुकान पर वापस करने जाते हैं तो आपको बेचते समय पता चलता है कि आपके द्वारा खरीदा गया सोना कितना शुद्ध था और उसकी वास्तविक लागत क्या थी। यहां हम आपको सोने की शुद्धता परखने का तरीका बता रहे हैं। इससे आपको सोना बेचने वाला मिलावटी सोना नहीं दे सकेगेा। निम्न विधि के द्वारा आप खुद सोने में होने वाली मिलावट के बारे में जान सकेंगे। दीपावली और धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन अक्सर इसमें मिलावट की शिकायत भी मिलती है। ऐसे में सोने की शुद्धता का पता लगाने के तरीके की जानकारी होनी जरूरी है।
ऐसे जाने सोना खरा है या मिलावटी
खरे सोने की पहचान के लिए हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसके जरिये आप घर बैठे असली और नकली सोने की पहचान कर सकते हैं. सोना कभी भी पानी पर नहीं तैरता है, बल्कि डूब जाता है। अगर आपको असली सोना पहचानना हो तो एक कप पानी में सोने से बने आभूषण को डालें। अगर वह पूरी तरह डूब जाता है तो असली होगा। अगर पानी की सतह पर तैरने लगे तो नकली।
ये है सबसे विश्वसनीय और कारगर तरीका
सबसे विश्वसनीय और कारगर तरीका है सोने का एसिड टेस्ट। अगर आप खुद असली सोने के बारे में पता लगाना चाहते हैं तो पिन से सोने पर हल्का स्क्रैच करें लगाएं और फिर उसपर नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डालें। नकली सोना तुरंत ही हरा हो जायेगा और असली है तो इसके रंग में कोई अंतर नहीं आएगा।
ऐसे भी कर सकते हैं मिलावट की पहचान
अगर आपके पास चुंबक है तो यह टेस्ट और आसान है। असली सोना कभी भी चुंबक पर चिपकता नहीं है और अगर सोना थोड़ा-सा भी चुंबक के प्रति आकर्षित हो तो समझ जाएं कि इसमें मिलावट है और इसे खरीदने से बचें।
Published on:
05 Nov 2018 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
