
मेरठ। मेरठ जनपद के जागृति विहार क्षेत्र में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संकमित युवक गाजियाबाद के रेलवे अस्पताल में फार्मासिस्ट है। उसके परिवार के चार लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही अब जनपद में कोरोना से पीडि़त लोगों की संख्या बढकर 94 हो गई है।
मंगलवार को जागृति विहार सेक्टर 7 निवासी संक्रमित युवक के परिवार के चार लोगों को ट्रांसलेम एकेडमी में क्वारंटाइन के लिए लाया गया है। पिता, माता, पत्नी और भाई को क्वारंटाइन किया गया है। यह युवक गाजिय़ाबाद के रेलवे अस्पताल में फार्मासिस्ट है। इसके परिजन भी गाजियाबाद से आए थे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि जागृति विहार में कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद सेक्टर 7 को हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है। जिस युवक को कोरोना हुआ है वह गाजियाबाद रेलवे हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है। युवक जागृति विहार सेक्टर-7 से प्रतिदिन अपडाउन करता है। गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने मेरठ के सीएमओ को फोन करके इसकी जानकारी दी। इसके बाद कोरोना पीडि़त फार्मासिस्ट और परिवार के चार लोगों को क्वारंटाइन किया गया। फार्मासिस्ट की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।
सीएमओ डा. राजकुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फार्मासिस्ट के साथी की गाजियाबाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फार्मासिस्ट भी उस साथी के संपर्क में था। जिस कारण उसको भी कोरोना हुआ है। यह युवक जागृति विहार के सेक्टर 7 में रहता है। अब नया हॉटस्पॉट सेक्टर 7 को बनाया गया है। बता दें कि अब मेरठ में 94 मरीज कोरोना पीडित हो चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published on:
28 Apr 2020 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
