
यूपी के 44 जिलों में 3 दिनों तक जमकर बारिश होगी।
Rainfall forecast: यूपी के 4 जिलों में आगामी छह घंटे के अंदर भारी बारिश और गर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। अगले छह घंटों में बागपत, बुलन्दशहर, जीबी नगर, गाज़ियाबाद, हापुड, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, शामली में भारी बारिश होने की संभावना है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रणाली ने भी इन जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है।
इन जिलों मे ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य में बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, इटावा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
वहीं, राज्य के शामली, सहारनपुर, बिजनौर, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोड़ा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकुट, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
16 Jul 2023 12:46 pm
Published on:
16 Jul 2023 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
