रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त को ! शतभिषा नक्षत्र और सुकर्मा योग में इस दिन बांधे भाइयों को राखी
मेरठPublished: Aug 28, 2023 08:34:36 pm
Raksha Bandhan 2023 : इस बार रक्षा बंधन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। ज्योतिष के मुताबिक रक्षाबंधन का योग 30 और 31 अगस्त को बन रहा है। जाने किस शुभ योग में राखी बांधना शुभ होगा।


शतभिषा नक्षत्र और सुकर्मा योग में इस दिन बांधे भाइयों को राखी
Raksha Bandhan 2023 : 30 अगस्त को पूर्णिमा प्रातः 10:59 बजे से प्रारम्भ होगी और भद्रा भी 30 अगस्त, दिन बुधवार को सुबह 10:59 से ही प्रारंभ होकर रात 9:02 मिनट तक रहेगी। इसलिए भद्रा में राखी बांधना निषेध है। पूर्णिमा अगले दिन 31 अगस्त की दिन गुरुवार को सुबह 7:06 बजे तक रहेगी। इस समय शतभिषा नक्षत्र और सुकर्मा योग विद्यमान होंगे। इस प्रकार सूर्योदनी पूर्णिमा 31 अगस्त की है। लेकिन जो रक्षाबंधन का शुभ योग है वह 30 अगस्त का ही होगा धनिष्ठा नक्षत्र, अतिगंड योग में है। 30 अगस्त को हयग्रीव जयंती और बलभद्र पूजा भी है तथा 31 अगस्त को सत्यनारायण कथा व संस्कृत दिवस हैI इसके साथ ही श्रावण मास भी समाप्त हो रहा है।