9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2019 लोकसभा चुनाव से पहले BJP जुटाएगी दलितों के आधार नंबर, जानिए क्या है वजह

महागठबंधन और खिसकते वोट बैंक को देखते हुए भाजपा ने दलितों को अपने पाले में खींचने के लिए त्यौहारों का सहारा लेना शुरू कर दिया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Aug 21, 2018

मेरठ। महागठबंधन और खिसकते वोट बैंक को देखते हुए भाजपा ने दलितों को अपने पाले में खींचने के लिए त्यौहारों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इसी के साथ भाजपा दलितों के आधार नंबर भी जुटीएगी। अब भाजपा त्योहारों के माध्यम से दलितों को रिझाने में जुट गई है। इसके लिए भाजपा की महिला विंग को मैदान में उतारा जाएगा और त्योहार होगा रक्षाबंधन।

यह भी पढ़ें : जानिए पीएम मोदी के नाले की गैस से चाय बनाने वाली बात में कितनी है सच्चार्इ, इन युवकों ने किया साबित

दरअसल, रक्षाबंधन के माध्यम से दलितों को भाजपा के पक्ष में करने में महिला मोर्चा की टीम अभी से जुट गई है। मेरठ में पिछले दिनों हुई दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया था। दिल्ली में इस पर हाईकमान की मोहर लगते ही हरी झंडी भी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपी के इन जिलों में जल्द दौड़ेगी रैपिड रेल

महिला मोर्चा की कार्यकर्ता बांधेगी राखी

भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता दलित बस्तियों में जाकर पांच-पांच दलितों को राखी बांधेगीं और उन्हें देश की एकता और हिन्दुत्व के रक्षा की शपथ दिलाएंगी। भाजपा का मानना है कि इस त्योहार के बहाने से दलित फिर से भाजपा से जुड़ सकेंगे। मेरठ में जिस तरह से तीन-चार जातीय संघर्ष हुए हैं, उनसे दलित समुदाय में भाजपा सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। इसको लेकर दलित समुदाय सरकार के विरोध में महापंचायत भी कर चुका है।

यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार में भी नहीं रुक रहे एसिड अटैक, घर जा रही महिला पर फेंका तेजाब

क्षेत्रीय टीम को सौंपी तैयारी की जिम्मेदारी

दलितों को राखी बांधने के कार्यक्रम की तैयारी की जिम्मेदारी क्षेत्रीय टीम को सौंपी गई है। जिसकी तैयारी क्षेत्रीय टीम ने पूरी कर ली हैं। पश्चिम क्षेत्र के दलितों के बस्तियों की सूची बनाकर प्रदेश इकाई को भेजी गई है। दलित लोगों के मोबाइल में नमो एप भी डाउनलोड कराया जाएगा। भाजपा महिला मोर्चा की दो महिला कार्यकर्ता दलित बस्तियों में जाएंगी और वहां पर पांच-पांच पुरुषों को राखी बांधेंगी। उनके लिए फल और मिठाइयां भी लेकर पहुंचेंगी। महिला कार्यकर्ता अपने दलित भाईयों के साथ सेल्फी लेकर इसको नमो एप पर अपलोड़ करेंगी। मेरठ में इसके लिए टीम बना दी गई हैं। इसी बहाने उनका आधार नंबर भी लेने के लिए भी कहा गया है।

यह भी पढ़ें : भीम आर्मी ने मेरठ में पंचायत कर पीएम मोदी और सीएम योगी से की यह बड़ी मांग, दी ये चेतावनी

माना जा रहा है कि इससे जहां पार्टी के मतदाता सूची बनवाने एवं उसमें संशोधन की गति तेज होगी, वहीं सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा सकेगा। महानगर प्रवक्ता महिला मोर्चा सीमा श्रीवास्तव के अनुसार भाजपा दलित भाइयों और उनके परिवार के साथ हर समय खड़ी रही है। रक्षाबंधन के मौके पर दलित भाइयों को राखी बांधकर उनसे रिश्तों को और मजबूत किया जाएगा।