
मेरठ। शुक्रवार को पुलिस (Police) द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर रेप पीड़िता (Rape victim) ने एसएसपी आफिस (SSP Office) के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह (self-immolation) करने की कोशिश की। इससे वहां हड़कंप मच गया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों (Policemen) ने पीड़िता को बचाया और महिला थाने भेज दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
महिला करीब पिछले तीन महीने से कार्रवाई के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है। थाना हस्तिनापुर क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि मोनू गुर्जर ने उसकी ही जेठानी की मदद से उसका रेप किया। जब पीड़िता बयान दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची तो दरोगा ने उस पर फैसला करने का दबाव बनाया। जब वह नहीं मानी तो आरोपी ने खुद वहां आकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसको सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया, लेकिन थाने में मौजूद होने पर भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। पीड़िता ने मुकदमे के जांच अधिकारी पर भरोसा न जताते हुए बदलने की मांग की।
नाराज पीड़िता ने एसएसपी आफिस के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया। इस पर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आनन-फानन में महिला को सुरक्षित वहां से निकालकर महिला थाने भिजवाया। अब उसकी काउंसलिंग की जा रही है। वहीं एसपी क्राइम रामअर्ज ने इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है आैर मामले की जांच के निर्देश दिए।
Published on:
06 Dec 2019 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
