
कच्ची शराब के कारोबार के बारे में सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान, इसे गली-गली बेचते हैं किशोर, देखें वीडियो
मेरठ। देश के तीन राज्यों में फिर से जहरीली शराब ने कहर बरपाया। बिहार, यूपी और उत्तराखंड में 50 से अधिक लोगों की मौत की जिम्मेदार यह जहरीली शराब है। जिसकी वजह से सरकार तक दहल गई है। यूपी सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं तो बिहार और उत्तराखंड सरकार भी कार्रवाई कर रही हैं। इतना सब कुछ हुआ, लेकिन इसके बाद भी सबसे बड़ा जो सवाल पैदा हो रहा है वह है कि आखिर जहरीली शराब आई कहां से। घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है। बताते चलें कि प्रदेश के ही कुशीनगर में जहरीली शराब के कारण दो दिन पहले नौ लोगों की मौत हो गई थी। प्रदेश में इतनी बड़ी घटना के बाद भी सरकार नहीं चेती। आबकारी विभाग सोता रहा। सरकार और विभाग इसी घटना से सबक लेता तो शायद सहारनपुर में इतनी बड़ी घटना नहीं होती।
खादर में दहक रही जहरीली शराब की भट्टी
मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र के खादर में जहरीली शराब की भट्टी दहक रही है। गंगा के किनारे खादर में कच्ची भट्टियों में मौत का सामान पकाया जाता है। गौरतलब है कि मेरठ में भी कई साल पूर्व जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।
आबकारी और पुलिस का संरक्षण
खादर में कच्ची शराब बनाने का काम करने वालों को पुलिस और आबकारी विभाग का संरक्षण मिला हुआ है। जहरीली शराब के कारोबारी खुलेआम जंगल में भट्टियों को जलाते हैं और कच्ची शराब बनाते हैं। जंगल में उगने वाली लहन से कच्ची शराब तैयार की जाती है। इस भट्टी मालिकों की साठगांठ चौकी से लेकर थाने तक और आबकारी विभाग के अधिकारियों तक होती है। जिसके चलते कोई इनका बाल भी बांका नहीं कर पाता।
ये हैं अवैध शराब के ठिकाने
मेरठ महानगर में भी बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री होती है। इसके लिए महानगर के टीपी नगर, लल्लापुरा और ब्रहमपुरी जैसे मोहल्ले कुख्यात है। यहां भी गलियों में शराब बेचने के लिए छोटे-छोटे किशोर घूमते रहते हैं। माल कहीं और रखकर ये ग्राहक को तलाशते रहते हैं। ग्राहक के आते ही उससे रूपये लेकर शराब का पव्वा पकड़ा दिया जाता है। इसी तरह का एक वीडियो पत्रिका के हाथ लगा। जिसमें एक गली में अवैध शराब बेचने वाले कुछ घूम रहे हैं। ये किशोर दिन भर ग्राहकों की तलाश में रहते हैं। ऐसा नहीं कि इसकी भनक पुलिस को न हो लेकिन सब कुछ थाना पुलिस की सरपरस्ती में चलता है।
Published on:
09 Feb 2019 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
