21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: कई शहरों में टूटा ठंड का रिकार्ड, अभी दो दिन और झेलना पड़ेगा ऐसा ही मौसम

Highlights शिमला, मसूरी और नैनीताल से भी कम हुआ तापमान अधिकतम 7.3 और न्यनूतम तापमान 2.5 डिग्री रहा मौसम वैज्ञानिकों ने कहा- दो दिन रहेगी ऐसी ही स्थिति

2 min read
Google source verification

मेरठ। साल 2019 (Year 2019) खत्म होने के समय भी ठंड (Cold Waves) का सितम जारी है। वेस्ट यूपी-एनसीआर (West UP-NCR) में मेरठ (Meerut) सबसे ठंडा शहर रहा है। यहां अधिकतम तापमान 7.3 व न्यूनतम तापमान 2.5 रिकार्ड किया गया है। कोहरे (Fog) की वजह से दृश्यता भी 10 मीटर से कम रही। मेरठ मे ठंड का सितम इसी बात से लगा सकते हैं कि नैनीताल, शिमला, लैंसडाउन, मसूरी से कम तापमान मेरठ में रहा है। अनेक शहरों में भी गिरते पारे ने कीर्तिमान बनाए। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रेगिस्तान की ओर से पहाड़ों में घूमकर आ रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने ठंड को बढ़ा दिया है। अगले 48 घंटों में भी सर्दी की यही स्थिति रहेगी। बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है।

यह भी पढ़ेंः धर्मगुरूओं ने कहा- भगवद् गीता स्कूल और कालेजों के पाठयक्रम में शामिल हो

पिछले दो दिन से दिन और रात के कोहरे से ठंड और बढ़ गई है। सोमवार को दिन में भी सूर्य देव नहीं निकले और दिन में भी अंधेरा सा छाया रहा। मेरठ समेत वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में ठंड के प्रकोप से लोग घर में ही दुबके रहे। मेरठ में अधिकतम तापमान सामान्य से 14 डिग्री नीचे 7.3 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री। अधिकतम तापमान की बात करें तो मेरठ (7.3), श्रीनगर (8), मुजफ्फरनगर (8.2), दिल्ली (8.3), आगरा (8.8), अलीगढ़ (7.4), वाराणसी (9), प्रयागराज (9.1), कानपुर (9.6), बरेली (9.7), धर्मशाला (10.2), जम्मू (10.5), मनाली (11.6), शिमला (12.7) का अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा।

यह भी पढ़ेंः Meerut: पहचान मिटाने के लिए सैलून में हुलिया बदलवा रहे बवाली, पुलिस ने कसा शिकंजा, देखें वीडियो

मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि दिसंबर में ठंड रिकार्ड तोड़ रही है। कोहरा बारिश की तरह बरस रहा है। दृश्यता 10 मीटर से भी कम चल रही है। अभी ठंड का असर रहेगा। 48 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं, इसके बाद मौसम में बदलाव आ सकता है।