मेरठ। रुबेलाा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ईसाई धर्मगुरूओं का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इसके लिए सीएमओ डा. राजकुमार और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने सेंट मेरीज एकेडमी मेरठ के प्रधानाचार्य और ईसाई धर्मगुरू ब्रदर डेनिस से लोगों को टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील करवाई। शासन-प्रशासन की आेर से इन दिनों जनपद के स्कूलों में टीकाकरण प्रक्रिया चल रही है।