30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP-NCR में आतंक का पर्याय बना ढाई लाख का इनामी आशु जाट मुम्बई से गिरफ्तार, जानिए अब इसके साथ क्या करने जा रही पुलिस

कुख्यात किलर की गिरफ्तारी से वेस्ट की जनता को राहत हापुड़ में दाे भाजपा नेताओं की हत्या के भी हैं आराेप मेरठ जोन की पुलिस को थी लंबे समय से थी तलाश

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Sep 06, 2020

ashu.jpeg

यूपी-एनसीआर में आतंक का पर्याय बना ढाई लाख का इनामी आशु जाट मुम्बई से गिरफ्तार, जानिए अब इसके साथ क्या करने जा रही पुलिस

मेरठ। दिल्ली एनसीआर समेत वेस्ट यूपी के जिलों में आतंक का पर्याय बन चुके ढाई लाख के इनामी आशु जाट काे पुलिस ने मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पत्नी और नवजात बच्चा पहले से जेल में हैं। अब पुलिस ने इसे भी गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी काे मेरठ जोन पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है। वहीं आम जनता ने भी इस खूंखार अपराधी की गिरफ्तारी की खबर सुनकर राहत की सांस ली हैं।

यह भी पढ़ें: मामा और नेता मिलकर चला रहे थे गांजे का काला कारोबार, प्लानिंग ऐसी कि अच्छे-अच्छे धोखा खा जाए

मिर्ची गैंग सरगना ढाई लाख रूपये का इनामी आशु जाट पिछले लंबे समय से पुलिस ( up police ) के लिए सरदर्द बना हुआ था। इसकी तलाश गाजियाबाद, मेरठ, बागपत के अलावा मथुरा और नोएडा की पुलिस भी कर रही थी। एसटीएफ भी आशु जाट की तलाश में लगी हुई थी लेकिन शातिर आशु सभी काे चकमा दे रहा था। यही कारण रहा कि यह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा था।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: बेटी पैदा होने पर नवजात को जमीन पर फेंक पत्नी को घर से निकाला

पुलिस की इस नाकामी से भाजपा नेता ( bjp leader ) भी आहत थे। पिछले दिनाें भाजपाईयों ने इसकी गिरफ्तारी के लिए डीजीपी से भी मांग की थी और मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) तक पहुंच गया था। इस पर भाजपा के दो नेताओं की हत्या ( murder ) का भी आरोप है, जिनकी धौलाना में दुस्साहसिक ढंग से हत्या ( crime ) करने के बाद से आशु लगातार अपनी कारगुजारियों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहा था।

यह भी पढ़ें: कोरोना मरीज दरोगा के खाने में निकला कीड़ा और हड्डी ! वार्ड ब्वाय बोला खाना हाे खाओं वर्ना..

पुलिस ने उस पर दो लाख का इनाम भी घोषित कर दिया था। एसटीएफ के साथ ही गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत और मथुरा की पुलिस आशु की तलाश में जुटी थी लेकिन एक साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी वह उसका कोई सुराग नहीं लगा रहा था। चुनाैती की बात यह थी कि, इस दौरान वह लगातार लूट व हत्या की घटनाओं को अंजाम देता रहा।

यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल के जरिये करता था गंदी बात, मोबाइल में मिले 500 लड़कियों के नंब

आशु जाट ने हापुड़ जिले के धौलाना में दो भाजपा नेताओं की हत्या की थी, लेकिन करीब दस माह बीत जाने के बाद भी अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। इसके खिलाफ करीब 48 मुकदमें चल रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब इन सभी मामलों में आशु जाट काे खसीटने की तैयारी कर ली है। पुलिस की याेजना सफल हुई ताे अब कभी भी आशु जेल की सलाखों की बाहर नहीं आ पाएगा। पुलिस इसके सभी मामलों में सजा दिलाने के लिए सबूत और गवाहों काे मजबूत करने में जुट गई है।

Story Loader