25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म के गाने पर रिक्शा वाले ने किया ऐसा डांस देखकर सभी रह गए हैरान

माैसम हुआ सुहाना ताे रिक्शा चालक बाेला ये सारा जमाना हसीनाें का दीवाना साेशल मीडिया पर वायरल हुए रिक्शा चालक का डांस

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Aug 19, 2020

meerutdance.jpg

up

मेरठ। महानगर के एक रिक्शे चालक का वीडियाे इन दिनाें साेशल मीडिया पर खूब वायरल हाे रहा है। ये रिक्शे वाला सड़क पर माईकल जैक्सन बनकर जब अपनी मस्ती में डांस करता है तो हर आने जाने वाले की नज़रें इस पर टिक जाती हैं।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर : दंपति की रिपाेर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल ले जाते वक्त पति की माैत

साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहे वीडियो में रिक्शे वाला माइकल जैक्सन के स्टाइल में डांस करते और गाना गाते नजर आ रहा है। जो भी ये वीडियो देख रहा है वो रिक्शेवाले की प्रतिभा को सराह रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में लोग इस रिक्शेवाले को शाबाशी देते हुए भी सुनाई दे रहे हैं। वीडियाे वायरल हाेने के बाद अब ये रिक्शे वाला खूब चर्चाओं में है। जब इस रिक्शे वालाें काे पता चला कि इसकी वीडियाे वायरल हाे रही है ताे इसने भी बीच चौराहे अलग अलग गानों पर डांस करना शुरू दिया। अब खुद धुन बनाकर ये रिक्शेवाला हिन्दी और अंग्रेजी के गाने भी गा रहा है। ऐसा लगता है कि किसी की विशेष फरमाइश पर ये रिक्शेवाला डांस कर रहा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में छूटी पिता की नौकरी तो ठेले पर सब्जी बेचने निकल पड़े नेशनल खिलाड़ी दो बेटे

लोग इस वीडियो को स्माली साइन के साथ अपने सोशल मीडिया एकाउंट में शेयर कर रहे हैं। रिक्शेवाला कभी सारा जमाना की धुन पर थिरकता है तो कभी अंग्रेजी का गाना ‘1234’ बोलते हुए थिरकता है। अंग्रेज़ी में जब रिक्शेवाला डांस के दौरान राग छेड़ता है तो आसपास खड़े लोग भी उसकी तारीफ करते नहीं थकते। मेरठ का ये रिक्शेवाला सोशल मीडिया पर भी छा या हुआ है।

पहले भी सोशल मीडिया पर टैलेंट दिखा चुके हैं मेरठी
यह पहली बार नहीं है की मेरठ के लोगों अपने टैलेंट के बल पर तहलका मचाया है। आपको याद होगा बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का एक गीत इतना वायरल हुआ था। बाद में एक शो के दौरान सिंगर हिमेश रेशमिया ने उसके साथ गीत गाया था। अब इस रिक्शेवाला का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छा या हुआ है।