
Meerut News: जिले के थाना मुंडाली के गांव नंगलामल में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने देर रात डाका डाला। आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने किसान के परिवार को गनपॉइंट पर बंधक बना दिया।
इसके बाद घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश किसान के घर से लाखों के जेवर और एक लाख की नगदी सहित कीमती समान लूटकर फरार हो गए।
बंधनमुक्त होकर पुलिस को दी सूचना
किसान परिवार ने वारदात के बाद किसी तरह से खुद को बंधनमुक्त किया। इसके बाद लूट की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना मुंडाली पुलिस खानापूर्ति कर वापिस लौट गई। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
दीवार फांदकर घर में घुसे और गन प्वांइट पर लिया
जानकरी के मुताबिक, थाना मुंडाली के नंगलामल गांव में किसान शिवम तोमर पुत्र अनिल अपने आठ साल के बेटे के साथ छत पर सो रहे थे। शिवम तोमर की पत्नी ने बताया कि रात करीब 2 बजे आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद नकाबपोश बदमाश घर की दीवार फांदकर घुसे और ऊपर पहुंचकर उनको जगाया।
बदमाश रोटी खिलाने के बहाने सभी को नीचे ले गए।इसके बाद सभी परिजनों के हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया।
बदमाशों ने उनके मोबाइल भी छींन लिए। इसके बाद घर में रखे करीब आठ लाख रुपए कीमत के जेवर और एक लाख की नगदी के साथ अन्य कीमती सामान लेकर बदमाश बाहर से घर की कुंडी लगाकर फरार हो गए।
किसी तरह बंधनमुक्त होकर परिजनों ने शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस महज खानापूर्ति कर वापिस लौट गई।
इस बारे में एसपी देहात ने बताया कि कुछ लोग घर में घुसे और उन्होंने परिजनों से मारपीट की है। मारपीट के बाद बदमाश सामान लेकर फरार हो गए हैं। बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।
Published on:
21 May 2023 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
