28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: रोजगार मेला 10 अक्टूबर को, नौकरी पाने के लिए बेरोजगार यहां करवाएं अपना रजिस्ट्रेशन

Rojgar mela in Meerut: मेरठ में 10 अक्टूबर को रोजगार मेला लगाया जाएगा। जिसमें मल्टीनेशनल कंपनियां मौके पर इंटरव्यू लेकर नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 09, 2023

Meerut rojgar mela

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर मेरठ में 10 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला।

Rojgar mela in Meerut: मेरठ में कल 10 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेेले में बेरोजगारों का साक्षात्कार लेकर पास होने पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ मडण्ल ने बताया कि दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर मेरठ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नात्तक, आई०टी०आई०. डिप्लोमा, शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित से अधिक निजी क्षेत्री की कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं।

अभ्यर्थियों हेतु एक्जीक्यूटिव, मैनेजर, फाइनेन्शियल एडवाईजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, स्टोर कीपर, हेल्पर आदि पदों हेतु साक्षात्कार कर रोजगार दिये जायेगें। इन पदों हेतु रू0 9000-25000 वेतन प्रस्तावित किया गया। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन अवश्य करायें तथा पंजीयन के यूजर आई०डी०/पासवर्ड से लॉगिन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप कम्पनी का चयन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य करें।



जिन अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन नहीं वह भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं रोजगार मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निःशुल्क की जायेगीं। मेले में प्रतिभागी सभी अभ्यर्थियों के शिक्षण, प्रशिक्षण, कॅरियर रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित अनेक अवसरों से परिचित कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें : Pitru Paksha Ekadashi: आज एकादशी श्राद्ध में पितरों को मिलेगा बैकुंठ धाम, जाने क्या है इसका महत्व

बता दें इससे पहले मेरठ के इस्माइल डिग्री कालेज में महिलाओं के लिए रोजगार मेला लगा था। जिसमें बेरोजगार छात्राओं और महिलाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों ने नौकरी दी थी। मेरठ में एक महीने में ये दूसरा रोजगार मेला लगाया जा रहा है। जिसमें बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए कई नामी कंपनियां पहुंचेगी। कंपनियां बेरोजगारों का साक्षात्कार लेकर उनका चयन करेंगी।