
मेरठ के मवाना में नानवेज होटल में रोटी पर थूककर तंदूर में लगाता युवक
मेरठ में एक बार फिर से थूक लगाकर रोटी बनाने की घटना सामने आई है। इस बार थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला मवाना कस्बे में एक नानवेज होटल का है। जहां पर रोटी बनाने वाला युवक थूक लगाकर रोटी बना रहा है। यह युवक रोटी में थूक लगाकर उसको तंदूर में लगा रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मवाना के नानवेज होटल में रोटी थूक कर तंदूर में लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी के घर दबिश दे रही है। लेकिन वह फरार हो गया है।
बता जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को कुछ युवकों ने रात में बनाया। वीडियो में जो शख्स रोटी बना रहा है वह उस पर थूकते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में रोष है।
मवाना कस्बे का प्रतिष्ठित नानवेज होटल
जिस होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ वह क्षेत्र का प्रतिष्ठित नानवेज होटल है। इस होटल में दूर—दूर से लोग नानवेज खाने के लिए आते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेरठ में पहले इस तरह के मामले आ चुके
रोटी पर थूक लगाकर उसको तंदूर में लगाने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। कई शादी—समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने के वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मेरठ ही अन्य जिलों में भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं।
Published on:
17 Dec 2022 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
