30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dussehra Mela 2022 Meerut : आज मेरठ आने से पहलेे जान ले पहले रूट डायवर्जन प्लान, भारी वाहनों की नो एंट्री

Dussehra Mela 2022 Meerut मेरठ में आज दशहरा मेला के चलते यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाने के लिए रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। जिसके चलते वाहन चालकों को अपने रूटिन वाले मार्ग से ना होकर दूसरे वैकल्पिक मार्ग से निकलना होगा। खासकर रोडवेज बस और बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था को परिवर्तित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 05, 2022

Dussehra Mela 2022 Meerut : दशहरा मेला पर रूट डायवर्जन लागू, दोपहर 12 बजे से भारी वाहनों की नो एंट्री

Dussehra Mela 2022 Meerut : दशहरा मेला पर रूट डायवर्जन लागू, दोपहर 12 बजे से भारी वाहनों की नो एंट्री

Dussehra Mela 2022 Meerut आज दशहरा पर्व के अवसर पर शहर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य रूप से निम्न स्थानों पर दशहरा मेलें का आयोजन किया जाता है। जिसमें रामलीला ग्राउण्ड दिल्ली रोड़। भैंसाली ग्राउण्ड, शहीद स्मारक दिल्ली रोड़। जेल चुंगी चौराहा, यूनिवर्सिटी रोड़। सूरजकुण्ड पार्क पर मेला आयोजन के साथ ही रावण दहन होगा। उपरोक्त दशहरा मेले को दृष्टिगत रखते हुये यातायात व्यवस्था की दृष्टि से आज दोपहर 12 बजें से रात्रि दशहरा पर्व की समाप्ति तक वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।

1 - दिल्ली की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जिनको भैंसाली बस अड्डे पर आना हैं उन्हे परतापुर इन्टरचेन्ज से बागपत बाईपास चौराहा, शोभापुर चौराहा, कंकरखेडा बाईपास चौराहें से कंकरखेडा रेलवे ओवर ब्रिज होकर जीरोमाईल, बेगमपुल से भैंसाली बस अडडें पर आने दिया जायेगा। वापसी में भी रोडवेज की बसें इसी रूट से अपने गन्तव्य को जा सकेगी।


यह भी पढ़ें : Dussehra Mela 2022 Meerut : दशहरे पर 32 जोन 14 सेक्टर में बांटा मेरठ, 32 अतिसंवेदनशील प्वाइंटों पर ड्रोन तैनात


4. जेलचुगी चौराहे पर दशहरा मेला का आयोजन होने के कारण गढ/मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको मुजफ्फरनगर, रूडकी की ओर जाना है ऐसे भारी वाहनों को डिग्गी तिराहा से डायवर्ट कर दिया जायेगा। जो तेजगढी चौराहें से एल0ब्लाक, बिजली बम्बा पुूलिस चौकी से कस्बा खरखौदा होते हुऐ गॉव मोहिउददीनपुर एनएच-58 परतापुर इन्टरचेन्ज से मोदीपुरम होते हुऐ अपने गन्तव्य को जा सकेगें।


यह भी पढ़ें : Today Weather Faoecast : मौसम ने बढ़ाई दशहरा मेला आयोजकों की चिंता, आज बने बारिश के हालात


7. मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें हापुड़ व बुलन्दशहर की ओर जाना है ऐसे भारी वाहन मोदीपुरम तिराहे से परतापुर इन्टरचेन्ज होते हुये मोहउद्दीनपुर-खरखौदा मोड से खरखौदा होकर हापुड व बुलन्दशहर की ओर होकर जा सकेगें।

[typography_font:14pt;" >Garba Dandiya Night : गरबा डांडिया डांस की मस्ती में झूमे युवा, नवरात्र के रंग में डूबे मेरठवासी

12. शहर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दशहरा मेलों के आयोजन व मेला दर्शकों के भारी संख्या में आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए आज नगर क्षेत्र में नो-एन्ट्री (भारी वाहनों माल वाहक) आदि का प्रवेश दशहरा समाप्ति तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।