
Dussehra Mela 2022 Meerut : दशहरा मेला पर रूट डायवर्जन लागू, दोपहर 12 बजे से भारी वाहनों की नो एंट्री
Dussehra Mela 2022 Meerut आज दशहरा पर्व के अवसर पर शहर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य रूप से निम्न स्थानों पर दशहरा मेलें का आयोजन किया जाता है। जिसमें रामलीला ग्राउण्ड दिल्ली रोड़। भैंसाली ग्राउण्ड, शहीद स्मारक दिल्ली रोड़। जेल चुंगी चौराहा, यूनिवर्सिटी रोड़। सूरजकुण्ड पार्क पर मेला आयोजन के साथ ही रावण दहन होगा। उपरोक्त दशहरा मेले को दृष्टिगत रखते हुये यातायात व्यवस्था की दृष्टि से आज दोपहर 12 बजें से रात्रि दशहरा पर्व की समाप्ति तक वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।
1 - दिल्ली की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जिनको भैंसाली बस अड्डे पर आना हैं उन्हे परतापुर इन्टरचेन्ज से बागपत बाईपास चौराहा, शोभापुर चौराहा, कंकरखेडा बाईपास चौराहें से कंकरखेडा रेलवे ओवर ब्रिज होकर जीरोमाईल, बेगमपुल से भैंसाली बस अडडें पर आने दिया जायेगा। वापसी में भी रोडवेज की बसें इसी रूट से अपने गन्तव्य को जा सकेगी।
4. जेलचुगी चौराहे पर दशहरा मेला का आयोजन होने के कारण गढ/मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको मुजफ्फरनगर, रूडकी की ओर जाना है ऐसे भारी वाहनों को डिग्गी तिराहा से डायवर्ट कर दिया जायेगा। जो तेजगढी चौराहें से एल0ब्लाक, बिजली बम्बा पुूलिस चौकी से कस्बा खरखौदा होते हुऐ गॉव मोहिउददीनपुर एनएच-58 परतापुर इन्टरचेन्ज से मोदीपुरम होते हुऐ अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
7. मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें हापुड़ व बुलन्दशहर की ओर जाना है ऐसे भारी वाहन मोदीपुरम तिराहे से परतापुर इन्टरचेन्ज होते हुये मोहउद्दीनपुर-खरखौदा मोड से खरखौदा होकर हापुड व बुलन्दशहर की ओर होकर जा सकेगें।
[typography_font:14pt;" >Garba Dandiya Night : गरबा डांडिया डांस की मस्ती में झूमे युवा, नवरात्र के रंग में डूबे मेरठवासी
12. शहर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दशहरा मेलों के आयोजन व मेला दर्शकों के भारी संख्या में आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए आज नगर क्षेत्र में नो-एन्ट्री (भारी वाहनों माल वाहक) आदि का प्रवेश दशहरा समाप्ति तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
Updated on:
05 Oct 2022 09:11 am
Published on:
05 Oct 2022 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
