8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उग्र भीड़ को नियंत्रित करना सीखेंगे आरपीएफ के जवान,मेरठ में मिलेगा प्रशिक्षण

मेरठ में आरपीएफ यानी रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को उग्र भीड़ को नियंत्रित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आरपीएफ के जवानों को मेरठ स्थित लोक व्यवस्था अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आगामी 30 जुलाई तक चलेगा। जिसमें भीड़ के प्रभावी प्रबंधन के बारे में रेलवे सुरक्षा बल के 182 जवान प्रशिक्षण लेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 05, 2022

उग्र भीड़ को नियंत्रित करना सीखेंगे आरपीएफ के जवान,मेरठ में मिलेगा प्रशिक्षण

उग्र भीड़ को नियंत्रित करना सीखेंगे आरपीएफ के जवान,मेरठ में मिलेगा प्रशिक्षण

रेलवे स्टेशन और उसके बाहर या फिर रेलवे ट्रैक को आमतौर पर भीड़तंत्र प्रदर्शन के दौरान ट्रेन के पहिए जाम कर देते हैं। जिससे रेलवे का करोड़ों का नुकसान होता है। अब रेलवे अपनी संपत्ति को बचाने और रेलवे ट्रैक को जाम करने वाली भीड़ तंत्र से निपटने के लिए अपने आरपीएफ के जवानों यानी रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को इसके लिए प्रशिक्षण दिलवा रहा है। इसके लिए मेरठ के लोक व्यवस्था अकादमी में भीड़ के प्रभावी प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल के 182 कर्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

ये जवान भीड़ नियंत्रण से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। आरपीएफ के जवान ये प्रशिक्षण आगामी 30 जुलाई तक लोक व्यवस्था अकादमी मेरठ में लेंगे। प्रशिक्षण का शुभारंभ डीआईजी अखिलेश कुमार सिंह रैपो ने किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उपयोगी है। प्रशिक्षण के दौरान इन जवानों को भीड नियंत्रण,लोक व्यवस्था प्रबंधन के सभी तकनीकी पहलुओं,भीड़ की मनोवैज्ञानिकता, पुलिस पब्लिक व्यवहार, सांप्रदायिक सद्भाव,फायर फायटिंग तकनीक,लेस लीथल वेपन/मुनेशन हेडलिंग,नए विशेष उपकरणों से परिचय आदि तकनीक से प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह भी पढ़े : Meerut weather Today : मेरठ में आज और कल बारिश की संभावना,आसमान में छाए बादल

बता दें कि आए दिन होने वाले आंदोलन में सबसे अधिक अगर किसी को क्षति पहुंचाई जाती है तो वो है रेलवे विभाग। उग्र भीड़ ट्रेनों को आग के हवाले कर देती है। ट्रेन को रोककर धरने पर बैठ जाते हैंं। इनसे निपटने के लिए रेलवे को स्थानीय पुलिस या अन्य बलों के ऊपर निर्भर होना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रेलवे अपने बल रेल सुरक्षा बल से ही अपनी संपत्ति की सुरक्षा भीड़तंत्र से करेगा।