26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीसाइक्लिंग मशीन से कटकर नबालिग की मौत पर बवाल, पीएसी ने संभाला मोर्चा

मेरठ में आज गुरुवार की सुबह एक फैक्ट्री में काम करने वाले नबालिग मजदूर की मशीन की चपेट में आने पर मौत हो गई। नबालिग की मौत की सूचना पर फैक्ट्री पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने हाइवे जाम करने की कोशिश की। स्थिति बेकाबू होते देख मौके पर पीएसी और कई थानों का फोर्स भेजा गया। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण हंगामा कर रहे थे।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 03, 2022

रीसाइक्लिंग मशीन से कटकर नबालिग की मौत पर बवाल, पीएसी ने संभाला मोर्चा

रीसाइक्लिंग मशीन से कटकर नबालिग की मौत पर बवाल, पीएसी ने संभाला मोर्चा

जिले के थाना गंगानगर स्थित रिसाइक्लिंग मशीन की चपेट में आने से कटकर नाबालिग की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने फैक्टरी पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। मवाना रोड स्थित इंचौली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्लस्टिक रिसाइकल फैक्टरी है। जहां पर आसपास के ग्रामीण काम करते हैं। इसी फैक्ट्री में मशीन के अंदर आ जाने से नाबालिग मजदूर की मौत हो गई। नबालिग मजदूर की मौत की घटना की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण फैक्टरी पर पहुंच गए और मुख्य गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक इंचौली थाना क्षेत्र के महल गांव निवासी 15 वर्षीय निखिल मसूरी गांव के पास ईकोकेयर वेंचर प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में मजदूरी करता था। इस फैक्टरी में प्लास्टिक रीसाईकिल का काम होता है।


आज गुरुवार सुबह निखिल फैक्टरी में ड्यूटी पर पहुंचा। सुपरवाइजर समर ने उसे मशीन के अंदर घुसकर टैंक साफ करने को कहा। इस दौरान बिजली नहीं थी। निखिल टैंक के अंदर घुस गया। सुपरवाइजर ने लापरवाही की और उसने मशीन की पावर भी नहीं कट की। सफाई करते समय बिजली आ गयी और मशीन चालू हो गई। निखिल का शरीर अंदर ही क्षत-विक्षत हो गया। साथी मजदूरों ने इसकी जानकारी मृतक निखिल के परिजनों को दी। सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण फैक्ट्री पर पहुंच गए।


यह भी पढ़ें : Agniveer preliminary examination : अग्निवीर प्रारंभिक लिखित परीक्षा 13 को मेरठ के हाथीखाना में

फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलाने व 30 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। स्थिति विस्फोटक होते देख गंगानगर,इंचौली, मवाना आदि थानों का फोर्स बुला लिया गया। लेकिन स्थिति बेकाबू होती जा रही थी। इसी बीच सीओ मवाना मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीएसी को भी बुला लिया। पीएसी के जवानों के पहुंचने पर भी हंगामा जारी रहा। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है। फैक्ट्री की तरफ से अभी कोई बातचीत के लिए बाहर नहीं निकला है।