
सौरभ मुस्कान को खर्चे के लिए हर महीने कभी पचास हजार तो कभी पच्चीस हजार रुपये देता था। जब भी मुस्कान के खाते में पैसे ट्रांसफर होता तो वह साहिल को बताती थी। इसके बाद साहिल उन पैसों को क्रिकेट मैचे के सट्टे में लगाता था।
बीते साल टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्राफी में भी सट्टा लगाया था। इसके अलावा कई सालों से आईपीएल में भी मैचों पर भी सट्टा लगाया है। अब आईपीएल पर रकम लगाने की तैयारी थी। इससे पहले वह जेल चला गया।
साहिल के आसपड़ोस में रहने वाले लोगों के मुताबिक, साहिल सट्टे में रकम लगाया करता था। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। सट्टे से जीते रकम के पैसों से भी खुद और मुस्कान को मौजमस्ती कराता था। कई बार ऋषिकेश और देहरादून समेत पहाड़ी इलाके में मौजमस्ती करके आए हैं।
पुलिस के मुताबिक, लंदन में नौकरी के दौरान सौरभ मुस्कान को खर्च के लिए रुपये देता था। हत्या से पहले भी उसने एक लाख रुपये मुस्कान को दी थी। साहिल के जुए में रुपये लगाने की बात भी सामने आई है। रिमांड पर लेकर इन बिंदुओं पर भी जांच की जाएगी।
Updated on:
25 Mar 2025 12:42 pm
Published on:
23 Mar 2025 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
