
वायरल वीडियाे से ली गई फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक युवक को रुद्राक्ष की माला पहनना भारी पड़ गया। जब युवक मंत्र नहीं सुना पाया ताे उसकी पिटाई कर दी गई। अब यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना सरधना रोड स्थित एक सैलून की है। यहां सबसे पहले सैलून मालिक की महिला ग्राहक से बिल को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद यह मामला इतना बढ़ा कि मारपीट हाे गई और फिर इस पूरे मामले काे सांप्रदायिक रूप भी देने की काेशिश की गई।
सैलून मालिक का आरोप है कि युवती ने कुछ युवकों को बुलाकर उसके साथ मारपीट कर दी। आराेपाें के ही अनुसार इस दौरान सैलून कर्मी को इसलिए भी ज्यादा पीटा गया क्याेंकि उसने रुद्राक्ष की माला पहन रखी थी। सैलून स्वामी ने कर्मचारी और खुद के साथ मारपीट करने, हजारों की नगदी व सामान लूटने का आरोप लगाते हुए थाने में रविवार शाम को तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उधर, रविवार को घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कंकरखेड़ा की सदनपुरी निवासी तालिब पुत्र जहीर अहमद की सरधना रोड पर आशुतोष अस्पताल के पास निसार यूनीसेफ सैलून के नाम से दुकान है। तालिब ने तहरीर में आरोप लगाया है कि 18 मार्च को कंकरखेड़ा की एक युवती ब्यूटी पार्लर का काम कराने आई थी। करीब दो हजार रुपये का बिल मांगा तो उन्होंने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि युवती ने प्रिंस नाम के युवक को बुलाया।
प्रिंस के साथ कुछ युवक भी थे जिन्होंने तालिब और सैलून कर्मचारी लिसाड़ी गेट श्यामनगर निवासी फैज को पीटा। आरोप है कि युवक खुद को हिदू संगठन का बताते हुए फैज को बाहर ले गए। सैलून मालिक के मुताबिक, फैज ने रुद्राक्ष की माला पहनी थी, जिसे देख युवकों ने फैज को पीटना शुरू कर दिया और धार्मिक पुस्तक की चौपाइयां सुनाने को कहा।
इस पर तालिब और फैज ने माफी भी मांगी मगर वह नहीं मानें। इस दौरान हमलावर युवकों में से एक युवक सैलून की महिला कर्मचारी को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गया बाद में युवती अपने घर पहुंची। आरोप है कि हमलावरों ने दुकान के गल्ले में रखे 70 हजार रुपये व एक मशीन लूट ली। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पूरे मामले की जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। दोनों ही पक्षों ने अपनी-अपनी तरफ से तहरीर दी है।
Updated on:
23 Mar 2021 06:11 pm
Published on:
23 Mar 2021 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
