11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे के कारण पौने सात घंटे देर से पहुंची संगम एक्सप्रेस, कई ट्रेनें नहीं चली

Highlights कोहरे के कारण कई स्टेशनों पर रुकी संगम एक्सप्रेस ठंड और कोहरे से दोपहर 12.50 बजे पहुंची ट्रेन अंबाला और सहारनपुर के बीच कार्य से ब्लॉक रहा  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। ठंड और कोहरे के कारण रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण बीच-बीच में कई स्टेशनों पर ट्रेन रुकने से ट्रेनों के अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी से पहुंच रही हैं। संगम एक्सप्रेस (Sangam Express) निर्धारित समय से पौने सात घंटे लेट पहुंची तो अन्य ट्रेनें भी लेट रही। संगम एक्सप्रेस मेरठ सिटी स्टेशन (Meerut City Railway Station) पर रविवार को सुबह 6.25 बजे पहुंचने की बजाय दोपहर 12.50 पर पहुंची। अन्य ट्रेनें में भी अंबाला और सहारनपुर के बीच ट्रेनें नहीं चली।

यह भी पढ़ेंः CAA: मेरठ में 77 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल, शहर की स्थिति सामान्य, देखें वीडियो

संगम एक्सप्रेस का प्रयागराज से मेरठ के लिए चलने का समय शाम 5.45 बजे का है। कोहरे के कारण शनिवार की शाम संग्रम एक्सप्रेस करीब एक घंटा लेट चली। बीच में कोहरे के कारण ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकती हुई आयी। इससे यात्री परेशान रहे। संग्रम एक्सप्रेस रविवार की दोपहर 12.50 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पर पहुंची, जबकि इसके पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 6.25 बजे है।

इटावा ट्रेन 21 दिसंबर की रात 11.45 बजे के स्थान पर 22 दिसंबर की सुबह 4.38 बजे पहुंची। अंबाला से सहरानपुर के बीच कम उंचाई के रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के चलते सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ब्लॉक लिया गया था। रविवार की दोपहर 1.22 पर जाने वाली दिल्ली-अंबाला पैसेंजर के बाद करीब दो घंटे तक मुजफ्फरनगर जाने के लिए यात्रियों के लिए कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं थी। इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस और कोच्चिवली एक्सप्रेस भी रद रही। बढ़ते कोहरे के कारण आने वाले समय में यात्रियों को और ज्यादा परेशानी उठानी पड़ेंगी।