17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सपा नेता पर भड़के संजय निषाद, कहा- ऐसे लोग आतंकवाद और पाकिस्तान का करते हैं समर्थन

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एस.टी. हसन के एक बयान की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि ऐसे लोगों को विदेशी ताकतों का प्रवक्ता बन जाना चाहिए।

मेरठ

Aman Pandey

Jun 20, 2025

Sanjay nishad
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद। PC: IANS

एस.टी. हसन ने इजरायल को "जुल्मी देश" कहा था। इस पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि ऐसे लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं और पाकिस्तान का समर्थन करते हैं। इन्हें विदेशी ताकतों का प्रवक्ता बन जाना चाहिए।

भाजपा से कोई टकराव नहीं: संजय निषाद

उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी के अकेले पंचायत चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी शुरू से ही पंचायत चुनाव अकेले लड़ती रही है। इस बार भी लड़ेगी। इसमें नया कुछ भी नहीं है। यह कार्यकर्ताओं का चुनाव है। भाजपा का हो या हमारा हो, जो जीता वह भी अपना और जो हारा वह भी अपना। सिंबल की जहां भी बात होती है, वहां मैं भाजपा का समर्थन करता हूं।"

जनगणना पर अखिलेश की टिप्पणी पर बोले संजय निषाद

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनगणना में केंद्र सरकार धांधली कर सकती है। इस पर संजय निषाद ने कहा कि तकनीक के माध्यम से हर भ्रष्टाचार को दूर किया जा सकता है। नरेंद्र मोदी ने जो कदम उठाया है, वह सही है। इसमें कोई धांधली नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: ’30 जून तक सभी जिलों से भेजे जाएं प्रस्ताव, कार्य की गुणवत्ता हो सर्वोपरि’, मुख्यमंत्री योगी की सख्ती

लगभग 21 महीनों में पूरी होगी जनगणना की पूरी प्रक्रिया

गृह मंत्रालय ने सोमवार को जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत जनगणना और जातीय जनगणना से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के मुताबिक, साल 2027 में जनगणना कराई जाएगी। देश के ज्यादातर राज्यों में जनगणना के लिए 1 मार्च 2027 की आधी रात की तारीख को आधार माना जाएगा। ठंडे और बर्फबारी वाले इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में यह तारीख 1 अक्टूबर 2026 तय की गई है। जनगणना की पूरी प्रक्रिया लगभग 21 महीनों में पूरी होगी। पूरी प्रक्रिया एक मार्च 2027 तक पूरी कर ली जाएगी।