21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saurabh Murder Case: सौरभ के मर्डर से पहले मुस्कान-साहिल ने देखी थी ये मूवी, यहीं से मिला कत्ल का आईडिया!   

सौरभ हत्याकांड: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में नित नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि मुस्कान रस्तोगी ही इस खौफनाक साजिश की मास्टरमाइंड थी। हत्या के ठीक पहने दोनों ने यूट्यूब पर एक मूवी देखी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने मर्डर का आईडिया यहीं से लिया होगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Prateek Pandey

Mar 23, 2025

saurabh murder case

Saurabh Murder Case: उसने अपने पति सौरभ की हत्या करने के तरीके यूट्यूब पर खोजे और इसके लिए उसने बॉलीवुड फिल्म हसीन दिलरुबा के दोनों भाग भी देखे। हत्या को अंजाम देने के बाद शव को ठिकाने लगाने की पूरी योजना साहिल ने बनाई थी।

जेल में मुस्कान और साहिल की क्या है स्थिति

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौरभ की हत्या करने से पहले मुस्कान और साहिल ने हत्या के तरीके जानने के लिए यू-ट्यूब खंगाला। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने हसीन दिलरुबा फिल्म के दोनों पार्ट देखे। चाकू से हत्या करने का आइडिया भी यू-ट्यूब से ही लिया। पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि ड्रम में शव रख सीमेंट डालने का आइडिया साहिल का था। अब दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार, जब उन्हें जेल लाया गया, तो उन्होंने एक ही बैरक में रहने की मांग की थी, लेकिन जेल प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि पुरुष और महिलाओं की बैरक अलग होती हैं और उन्हें अलग-अलग रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: मुस्कान को उम्रकैद, फांसी या बेल? सुप्रीम कोर्ट के वकील से समझिए क्या होगी सजा

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि दोनों नशे के आदी हैं। जेल में नशा नहीं मिलने की वजह से उनमें नशा छोड़ने के लक्षण दिखाई देने लगे, जिसके लिए उन्हें दवाएं दी जा रही हैं। जेल प्रशासन उनके नशा मुक्ति और मानसिक संतुलन के लिए योग और ध्यान की सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहा है।

मुस्कान के लिए सरकारी वकील की मांग

मुस्कान ने जेल प्रशासन से मुलाकात कर यह बताया कि उसका परिवार उसकी मदद नहीं कर रहा है और केस नहीं लड़ेगा। इसलिए उसने सरकारी वकील की मांग की। जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदी के अधिकारों के तहत उसकी यह मांग अदालत के समक्ष रखी जाएगी और उसे सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मुस्कान की पड़ोसी पुष्पा ने खोले कई राज, घर छोड़ने से पहले सास को सुनाई थी खरी-खोटी

हत्या के बाद सौरभ के शव को एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील करने का आइडिया साहिल का था। योजना यह थी कि बाद में मजदूरों को बुलाकर यह ड्रम उठवाकर कहीं और फेंक दिया जाएगा, जिससे किसी को शक न हो। लेकिन जब मुस्कान और साहिल ने शव से भरे ड्रम को उठाने की कोशिश की, तो वे उसे हिला भी नहीं पाए।