
Saurabh Murder Case: उसने अपने पति सौरभ की हत्या करने के तरीके यूट्यूब पर खोजे और इसके लिए उसने बॉलीवुड फिल्म हसीन दिलरुबा के दोनों भाग भी देखे। हत्या को अंजाम देने के बाद शव को ठिकाने लगाने की पूरी योजना साहिल ने बनाई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौरभ की हत्या करने से पहले मुस्कान और साहिल ने हत्या के तरीके जानने के लिए यू-ट्यूब खंगाला। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने हसीन दिलरुबा फिल्म के दोनों पार्ट देखे। चाकू से हत्या करने का आइडिया भी यू-ट्यूब से ही लिया। पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि ड्रम में शव रख सीमेंट डालने का आइडिया साहिल का था। अब दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार, जब उन्हें जेल लाया गया, तो उन्होंने एक ही बैरक में रहने की मांग की थी, लेकिन जेल प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि पुरुष और महिलाओं की बैरक अलग होती हैं और उन्हें अलग-अलग रखा जाएगा।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि दोनों नशे के आदी हैं। जेल में नशा नहीं मिलने की वजह से उनमें नशा छोड़ने के लक्षण दिखाई देने लगे, जिसके लिए उन्हें दवाएं दी जा रही हैं। जेल प्रशासन उनके नशा मुक्ति और मानसिक संतुलन के लिए योग और ध्यान की सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहा है।
मुस्कान ने जेल प्रशासन से मुलाकात कर यह बताया कि उसका परिवार उसकी मदद नहीं कर रहा है और केस नहीं लड़ेगा। इसलिए उसने सरकारी वकील की मांग की। जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदी के अधिकारों के तहत उसकी यह मांग अदालत के समक्ष रखी जाएगी और उसे सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाएगा।
हत्या के बाद सौरभ के शव को एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील करने का आइडिया साहिल का था। योजना यह थी कि बाद में मजदूरों को बुलाकर यह ड्रम उठवाकर कहीं और फेंक दिया जाएगा, जिससे किसी को शक न हो। लेकिन जब मुस्कान और साहिल ने शव से भरे ड्रम को उठाने की कोशिश की, तो वे उसे हिला भी नहीं पाए।
Updated on:
23 Mar 2025 06:03 pm
Published on:
23 Mar 2025 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
