30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saurabh Murder Case: सौरभ की हत्या के बाद खेली होली, साहिल संग मनाली में मनाया जश्न, दिया था बर्थडे सरप्राइज

Saurabh Murder Case: मेरठ के ब्रह्मपुरी में रहने वाले सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या ने सबको हिला कर रख दिया है। उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर न केवल उसकी बेरहमी से हत्या की, बल्कि शव के टुकड़े कर ठिकाने भी लगा दिए। आइए आपको बताते हैं इस मामले में क्या नया खुलासा हुआ है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Prateek Pandey

Mar 21, 2025

meerut saurabh murder case

Saurabh Murder Case: सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या की खौफनाक वारदात को देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ भी स्तब्ध रह गए। अब हर दिन इस हत्याकांड से जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जो और भी चौंकाने वाले हैं।

हत्या के बाद प्रेमी के लिए किया सरप्राइज प्लान

सौरभ को मारने के बाद मुस्कान और साहिल ने अपनी जिंदगी मौज-मस्ती में बिताने का प्लान तैयार किया। एक वायरल वीडियो और व्हाट्सएप ऑडियो के जरिए यह सामने आया कि मुस्कान ने कसोल में अपने प्रेमी साहिल के लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया था। उसने अपने प्रेमी के साथ पहाड़ों की वादियों में घूमने का कार्यक्रम बनाया, जहां दोनों ने जमकर नशा किया, पब में डांस किया और होली भी खेली।  

पति के पैसे से मनाई रंगीन छुट्टियां 

सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान ने उसकी मेहनत की कमाई को ऐशो-आराम में लुटा दिया। उसने सौरभ द्वारा दिए गए 1 लाख रुपये से लगभग 50 हजार रुपये में एक कैब पांच से छह दिनों के लिए बुक की। इसके बाद वह प्रेमी साहिल के साथ शिमला, मनाली और कसोल घूमने चली गई। इन पांच दिनों में दोनों ने होली खेली, क्लब में नाइट पार्टी की और साहिल के जन्मदिन पर केक भी काटा।

यह भी पढ़ें: सौरभ के शव के टुकड़ों का पोस्टमार्टम, पेट के अंदर मिली चीज से कांप उठी रूह, जानिए ऐसा क्या मिला

कैब ड्राइवर ने खोले राज, पुलिस को दिया ऑडियो

इस मामले में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सबूत मिला जब उस कैब ड्राइवर ने, जो मुस्कान और साहिल को घूमाने ले गया था, एक ऑडियो पुलिस को सौंपा। इस ऑडियो में मुस्कान ड्राइवर से साहिल के लिए केक लाने की बात कर रही थी। पुलिस का मानना है कि इस कैब ड्राइवर ने और भी कई अहम जानकारियां दी हैं, जो इस हत्याकांड की जांच में मददगार साबित हो सकती हैं।  

मनाली में मनाया प्रेमी का जन्मदिन

जब मुस्कान और साहिल पहाड़ों में घूम रहे थे, उसी दौरान साहिल का जन्मदिन भी आया। मुस्कान ने उसे सरप्राइज देने के लिए मनाली में शाम 7 बजे केक ऑर्डर किया। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि मुस्कान ने इस दौरान कहां-कहां पैसा खर्च किया और किन-किन लोगों से संपर्क किया।  

कसोल के पब में नशा, रंग खेलकर मनाई होली

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने कसोल और शिमला में कई दिनों तक मस्ती की। एक वायरल वीडियो में दोनों को रंगे हुए देखा गया, जिससे यह साफ हो जाता है कि उन्होंने कसोल में होली खेली थी। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि उन्होंने वहां किन-किन होटलों में ठहराव किया और उनके साथ और कौन-कौन था।

यह भी पढ़ें: युवक ने कर दिया खुद के ही पेट का ऑपरेशन, लगाए 11 टांके, हालत गंभीर

पुलिस कर रही गहराई से जांच  

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या के बाद दोनों आरोपी 54 हजार रुपये की कैब बुक कर हिमाचल प्रदेश चले गए थे। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वे वहां कितने दिन ठहरे, किन होटलों में रुके और किन-किन लोगों से मिले। जांच एजेंसियां हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैं, ताकि इस हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।