
Saurabh Murder Case: सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या की खौफनाक वारदात को देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ भी स्तब्ध रह गए। अब हर दिन इस हत्याकांड से जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जो और भी चौंकाने वाले हैं।
सौरभ को मारने के बाद मुस्कान और साहिल ने अपनी जिंदगी मौज-मस्ती में बिताने का प्लान तैयार किया। एक वायरल वीडियो और व्हाट्सएप ऑडियो के जरिए यह सामने आया कि मुस्कान ने कसोल में अपने प्रेमी साहिल के लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया था। उसने अपने प्रेमी के साथ पहाड़ों की वादियों में घूमने का कार्यक्रम बनाया, जहां दोनों ने जमकर नशा किया, पब में डांस किया और होली भी खेली।
सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान ने उसकी मेहनत की कमाई को ऐशो-आराम में लुटा दिया। उसने सौरभ द्वारा दिए गए 1 लाख रुपये से लगभग 50 हजार रुपये में एक कैब पांच से छह दिनों के लिए बुक की। इसके बाद वह प्रेमी साहिल के साथ शिमला, मनाली और कसोल घूमने चली गई। इन पांच दिनों में दोनों ने होली खेली, क्लब में नाइट पार्टी की और साहिल के जन्मदिन पर केक भी काटा।
इस मामले में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सबूत मिला जब उस कैब ड्राइवर ने, जो मुस्कान और साहिल को घूमाने ले गया था, एक ऑडियो पुलिस को सौंपा। इस ऑडियो में मुस्कान ड्राइवर से साहिल के लिए केक लाने की बात कर रही थी। पुलिस का मानना है कि इस कैब ड्राइवर ने और भी कई अहम जानकारियां दी हैं, जो इस हत्याकांड की जांच में मददगार साबित हो सकती हैं।
जब मुस्कान और साहिल पहाड़ों में घूम रहे थे, उसी दौरान साहिल का जन्मदिन भी आया। मुस्कान ने उसे सरप्राइज देने के लिए मनाली में शाम 7 बजे केक ऑर्डर किया। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि मुस्कान ने इस दौरान कहां-कहां पैसा खर्च किया और किन-किन लोगों से संपर्क किया।
हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने कसोल और शिमला में कई दिनों तक मस्ती की। एक वायरल वीडियो में दोनों को रंगे हुए देखा गया, जिससे यह साफ हो जाता है कि उन्होंने कसोल में होली खेली थी। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि उन्होंने वहां किन-किन होटलों में ठहराव किया और उनके साथ और कौन-कौन था।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या के बाद दोनों आरोपी 54 हजार रुपये की कैब बुक कर हिमाचल प्रदेश चले गए थे। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वे वहां कितने दिन ठहरे, किन होटलों में रुके और किन-किन लोगों से मिले। जांच एजेंसियां हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैं, ताकि इस हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।
Published on:
21 Mar 2025 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
